Rollme Hero M5 Ultra smartwatch price 69 dollar with 20 days battery kidney health advance features launched
Rollme Hero M5 Ultra price
Rollme Hero M5 Ultra की कीमत 69.99 डॉलर (लगभग 6,000 रुपये) है। इसे कंपनी ने Black और Silver कलर्स में लॉन्च किया है। स्मार्टवॉच को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
Rollme Hero M5 Ultra specifications
Rollme Hero M5 Ultra में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो राउंड शेप में है। इसमें दो फिजिकल बटन बॉडी पर मौजूद हैं। ऊपर की तरफ वाला बटन मेन मेन्यु के लिए इस्तेमाल होता है जबकि नीचे का बटन क्विक शॉर्टकटस् के लिए इस्तेमाल होता है। इसमें इंटीग्रेटेड स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है और ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी है।
स्मार्टवॉच के लेफ्ट साइड में ECG टच एरिया है जहां से यूजर अपने हार्ट की हेल्थ को मॉनिटर कर सकता है। इसके अलावा इसमें कई और हेल्थ फीचर्स भी मिल जाते हैं। मसलन, यह स्लीप ऐड फंक्शन के साथ आती है जिससे यूजर की स्लीप की क्वालिटी बेहतर होती है। यह श्वसन दर को भी ट्रैक कर सकती है। इसमें एक मसाज मोड भी दिया गया है जिसमें 6 सेटिंग्स दी गई हैं। इस मोड में यूजर को रिलेक्स होने में यह स्मार्टवॉच मदद करती है।
एडवांस्ड हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें CFDA प्रमाणित ECG मॉनिटर मिलता है। यह ब्लड ग्लूकोस लेवल को भी माप सकती है। इसके अलावा यह बॉडी का तापमान, हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर और स्ट्रेस लेवल भी मॉनिटर कर सकती है। कंपनी ने इसमें एक नया फीचर यूरिक एसिड मॉनिटरिंग के रूप में जोड़ा है जिससे यूजर किडनी की हेल्थ का भी ध्यान रख सकता है।
Hero M5 Ultra में 400mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टवॉच 7 से 10 दिन का बैकअप दे सकती है। स्टैंडबाय मोड में यह 20 दिन तक चल सकती है। इसमें कई तरह के स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं। स्मार्टवॉच को IP68 रेट किया गया है।