R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

SAIL BSP Hospital: आर्थो, मेडिसिन, आंख, ENT, पीडियाट्रिक, चेस्ट, मनोविज्ञान के डॉक्टर बैठेंगे सेक्टर 1 अस्पताल के OPD में

  • फार्मेसी को चुस्त दुरुस्त एवं उन्नत बनाना बहुत जरूरी है।
  • पीडियाट्रिक, चेस्ट एवं मनोविज्ञान विभाग की ओपीडी शुरू हो रही है।
  • दवाइयां रखने का अलग से बंदोबस्त किया जाता है।

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। भिलाई में सेक्टर 9 अस्पताल (Sector 9 Hospital) एवं सेक्टर 1 अस्पताल (Sector 1 Hospital) के अलावा अलग-अलग सेक्टरों में हेल्थ सेंटर (Health center) का एक बड़ा ताना बाना था, जो लगातार घटता चला गया। सेक्टर 1 जैसे अस्पताल भी बंद होने की कगार पर पहुंच गया, जिस पर सीटू लगातार बात उठा रहा था।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL प्रबंधन के इस दांव में फंसी NJCS, आपस में ही झगड़ा, इंटक ने बायोमेट्रिक सिस्टम पर CITU को रगड़ा

पिछले कुछ समय से वहां कुछ विभागों की ओपीडी (OPD) शुरू करने के संदर्भ में बात सामने आ रही थी। 4 दिसंबर को इस आशय का पत्र सेक्टर 9 अस्पताल प्रबंधन की तरफ से जारी किया गया, जिसके तहत 9 दिसंबर से सेक्टर 1 अस्पताल में छः नई ओपीडी शुरू हो रहे हैं, जिसका सीटू स्वागत करता है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL: डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी ने दिलाई शपथ, 58 अधिकारियों को दिया मंत्र

इन डॉक्टरों के सेक्टर 1 ओपीडी में बैठने से ना केवल खुर्सीपार से लेकर सेक्टर 1 के आसपास के सेक्टर के निवासियों को मदद मिलेगा, बल्कि सेक्टर 9 के ऊपर दबाव भी कम होगा।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी कोक ओवन: कर्मचारियों को मिला कर्म शिरोमणि अवॉर्ड

अब लगभग 6 विभाग के डॉक्टर बैठेंगे सेक्टर 1 अस्पताल के ओपीडी में

सेक्टर 9 अस्पताल प्रबंधन दिनांक 9 दिसम्बर सोमवार से सेक्टर 1 अस्पताल में छः विभागों की नई ओ पी डी व्यवस्था चालू करने जा रहा है जिसमें

> बच्चों के डाक्टर सोमवार यूनिट-2 और गुरूवार यूनिट-1
> चेस्ट मेडिसिन के डाक्टर मंगलवार (डा सुदिप्तो,डा ए के बैनर्जी) और शुक्रवार (डा अतुल,डा टी दास)
> हड्डियों के डाक्टर बुधवार ( डा जे दवे) और शनिवार को ( डा वी के बंसल)
> आंखों के डाक्टर शनिवार को यूनिट 1/2 से
> नाक कान गला के डाक्टर बुधवार और शनिवार को (डा नीता शर्मा)
> मनोविज्ञान के डाक्टर बुधवार को डा राहुल और शनिवार को डा अमित नायक बैठेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: सीबीआई ने बिछाया जाल, EPFO के क्षेत्रीय आयुक्त समेत 3 गिरफ्तार, 10 लाख की रिश्वत का मामला

यह आदेश 4 दिसंबर को अस्पताल प्रबंधन डा सौरव मुखर्जी ने जारी किया है। ज्ञात हो कि मेडिसिन एवं ऑंकोलॉजी के डॉक्टर पहले से ही सेक्टर 1 अस्पताल के ओपीडी में बैठ रहे हैं

ये खबर भी पढ़ें: NMDC ने जीता “पीआर को लागू करने वाले सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन” का पुरस्कार

नर्सिंग स्टाफ एवं अटेंडेंट की संख्या भी बढ़ाना जरूरी

सीटू महासचिव जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं में मैनपावर की कटौती करना ठीक नहीं है। किंतु उच्च प्रबंधन संयंत्र के विभिन्न विभागों से लेकर कर्मियों एवं उनके परिजनों को मूलभूत सुविधाएं देने वाले विभागों तक हर जगह मैनपॉवर में कटौती कर रहा है, जिसके कारण लगातार समस्याएं बढ़ रही है।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात मंत्री, SAIL प्रबंधन कर्मचारियों को कर रहा गुमराह, NJCS महज दिखावटी, चेयरमैन-डायरेक्टर पर केस क्यों नहीं

सीटू ने मांग की है कि सेक्टर 1 में खोले जा रहे नई ओपीडी सहित सेक्टर 9 में नर्सिंग स्टाफ एवं अटेंडेंट की संख्या भी बढ़ाना जरूरी है, ताकि लोगों के स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी तरह की परेशानी एवं दिक्कत ना हो।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL क्रिकेट चैम्पियनशिप 2024-25: राउरकेला स्टील प्लांट ने VISL भद्रावती को और ISP बर्नपुर ने DSP को हराया

फार्मेसी एवं फार्मासिस्ट की व्यवस्था को करें चुस्त

सेक्टर 1 अस्पताल में विभिन्न ओपीडी के शुरू करने के साथ ही फार्मेसी को चुस्त दुरुस्त एवं उन्नत बनाना बहुत जरूरी है, क्योंकि पीडियाट्रिक, चेस्ट एवं मनोविज्ञान विभाग की ओपीडी शुरू हो रही है जिसकी दवाइयां रखने का अलग से बंदोबस्त किया जाता है। साथ ही साथ सेक्टर 1 अस्पताल में फार्मासिस्ट भी सेवानिवृत हो रहे हैं। और यह बात संज्ञान में आ रही है कि प्रबंधन अभी तक नए फार्मासिस्टों के भर्ती करने के संदर्भ में कोई विशेष प्लान नहीं किया है। इसीलिए अविलंब इस दिशा में प्लान करने एवं उस प्लान पर अमल करने की आवश्यकता है।

ये खबर भी पढ़ें: Varanasi News: रिक्शा से चलने वाले 7 बार के पूर्व विधायक ‘दादा’ ने दुनिया को कहा अलविदा, पीएम मोदी डूबे शोक में

लगातार काम का बोझ बढ़ रहा है अस्पताल कर्मियों पर

सीटू नेता ने कहा कि अस्पताल कर्मियों के लगातार सेवनिवित्त होने के कारण मौजूदा कर्मियों पर लगातार काम का बोझ बढ़ रहा है, जो कि अस्पताल की व्यवस्था तथा कर्मियों एवं उनके परिजनों को मुवैया करवाए जा रहे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NJCS यूनियन में फूंट, सीटू अब अकेला, क्या फिर होगी हड़ताल

स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ठीक नहीं है, क्योंकि कार्य के बोझ बढ़ाने के कारण यदि स्वास्थ्य कर्मी मानसिक दबाव में काम करते हैं तो यह बीमार लोगों के इलाज के लिए ठीक नहीं है। इसीलिए उच्च प्रबंधन को इस पूरे विषय पर अध्ययन कर उचित कदम उठाना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plat में पतिजी क्या करते हैं काम, देखने पहुंचीं पत्नी जी

The post SAIL BSP Hospital: आर्थो, मेडिसिन, आंख, ENT, पीडियाट्रिक, चेस्ट, मनोविज्ञान के डॉक्टर बैठेंगे सेक्टर 1 अस्पताल के OPD में appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button