R.O. No. : 13207/ 51
विविध ख़बरें

डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट: GEC बिलासपुर को 9 विकेट से हराकर CICA पहुंचा सेमी फाइनल में

  • 15 ओवरों में जीईसी बिलासपुर की टीम ने 81 रनों का स्कोर खड़ा किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता (Director Incharge Trophy Inter Alumni Tennis Ball Cricket Competition) अब फाइनल के करीब पहुंच चुकी है। सीआईसीए ने जीईसी बिलासपुर को 9 विकेट से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL क्रिकेट चैम्पियनशिप 2024-25: राउरकेला स्टील प्लांट ने VISL भद्रावती को और ISP बर्नपुर ने DSP को हराया

डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी (Director Incharge Trophy) के चौथा क्वाटर फाइनल सीआईसीए एवं जीईसी बिलासपुर की टीमों के मध्य खेला गया। आफिसर्स एसोसिएशन, भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के अध्यक्ष एवं सेफी चेयरमेन नरेन्द्र कुमार बंछोर द्वारा टास कराया गया, जिसमें जीईसी बिलासपुर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

ये खबर भी पढ़ें: Varanasi News: रिक्शा से चलने वाले 7 बार के पूर्व विधायक ‘दादा’ ने दुनिया को कहा अलविदा, पीएम मोदी डूबे शोक में

अपने निर्धारित 15 ओवरों में जीईसी बिलासपुर की टीम ने 81 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में सीआईसीए ने 10.2 ओवर में 01 विकेट खोकर अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस तरह सीआईसीए ने 9 विकेट से मैच जीता।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plat में पतिजी क्या करते हैं काम, देखने पहुंचीं पत्नी जी

सीआईसीए के कपिल नायडू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 15 रन देकर 03 महत्वपूर्ण विकेट लिए एवं उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन आफ द मैच की ट्राफी ओए उपाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा एवं जोनल प्रतिनिधि, डीपीएस बरार द्वारा कपिल नायडू को प्रदान किया गया। इस मैच के को-आर्डिनेटर निखिल पेठे, राधाकिशुन, जीपी सोनी एवं डीपीएस बरारा थे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के महिला-पुरुष कर्मचारी-अधिकारी आइए बैडमिंटन खेलने, मिलेगी ट्रॉफी

इस मैच के एम्पायर, आनंद करलकर एवं राधेश्याम अमित हरपाल तथा स्कोरर विनोद देवघरे एवं संदीप वर्मा थे तथा कमेंट्रेटर अभय मोहरिल एवं प्रीतपाल सिंह पिच क्यूरेटर आजाद अहमद थे।

इन मैचों के दौरान ओए महासचिव परविन्दर सिंह, जोनल प्रतिनिधि, डीपीएस बरार, राधाकिशुन, जीपी सोनी एसके मालविय, सहित ओए सदस्यगण उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त की बैठक अब शून्य की स्थिति में, SAIL प्रबंधन साइन किए बगैर मीटिंग से बाहर, NJCS बैठक अधर में

The post डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट: GEC बिलासपुर को 9 विकेट से हराकर CICA पहुंचा सेमी फाइनल में appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button