युवा कर्मियों को नेतृत्व में लाने CITU का राष्ट्रीय मंथन शिविर नई दिल्ली में, बना ये रोडमैप
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। विशेष कार्य योजना बना कर युवा कर्मियों को संगठित करने के लिए सीटू द्वारा नई दिल्ली में आयोजित यूनियन के सक्रिय युवा कर्मियों की एक दिवसीय बैठक 9 दिसंबर 2024 को संपन्न हुआ।
बैठक में 20 राज्यों से सक्रिय युवा कर्मियों के साथ प्रत्येक राज्य से नेतृत्वकारी सहित कुल 210 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सीटू के राष्ट्रीय महासचिव तपन सेन द्वारा संगठित क्षेत्र के उद्योगों में कार्यरत युवा कर्मियों को संगठित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए चुनौतियों और कार्य योजना का प्रारुप प्रस्तुत किया गया, जिसमें निजी क्षेत्र से 14 साथी एवं सार्वजनिक उपक्रमों से 15 साथियों ने चर्चा में भाग लिया।
युवा कर्मियों को सम्मानजनक वेतन और सुविधाओं से वंचित रखने के नए तरीके
बैठक में यह बात उभर कर आई कि किस तरह से निजी हो या सार्वजनिक क्षेत्र के प्रबंधन युवा कर्मियों को सम्मानजनक वेतन तथा वैधानिक अधिकारों से वंचित रखने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। प्रबंधन द्वारा अपनाए जाने वाले तरीकों में फिक्स्ड टर्म एम्प्लॉयमेंट, स्थाई कार्यों को ठेके पर देने, आउटसोर्सिंग, ट्रेनीज़, इंटर्न और अप्रेंटिस से स्थाई कर्मियों का काम लेना आदि शामिल है।
सैमसंग कर्मियों को अपना यूनियन पंजीकृत कराने करना पड़ा 13 दिन तक हड़ताल
बैठक में विभिन्न उद्योगों के युवा कर्मियों ने अपना अनुभव साझा किया। सैमसंग के कर्मियों ने कहा कि जब सीटू की ओर से प्रबंधन को मांग पत्र दिया गया, प्रबंधन ने कई मांग लिया किंतु जब उद्योग विशेष में यूनियन पंजीकृत करने हेतु कर्मियों द्वारा पंजीयक के पास आवेदन दिया गया।
तब प्रबंधन और प्रशासन ने अड़ंगा लगा दिया जिसके खिलाफ कर्मियों ने लगातार 13 दिन तक हड़ताल किया एवं न्यायालय का सहारा लिया। न्यायालय से आदेश आया कि 6 हफ्ते के अंदर सरकार यूनियन के पंजीयन पर निर्णय लें। इसी तरह वाईज़ाग, आन्ध्र प्रदेश से आयकर्मियों ने पिछले 4 वर्षों से भी अधिक समय से विजाग इस्पात संयंत्र को निजीकरण से बचाने एवं वहां के कर्मियों को वेतन समझौते का लाभ दिलाने के संघर्ष, तालडी कोल माइंस ओडिशा के कर्मी कोल माइंस को अदानी को दिए जाने के खिलाफ लगातार 11 दिनों से किए जा रहे हड़ताल के बारे में बताया।
युवा कर्मियों का राष्ट्रीय मांग पत्र तैयार किया जाएगा
बैठक में सर्वसम्मत से यह निर्णय लिया गया कि विभिन्न राज्यों एवं जिलों में भी इसी तरह युवा कर्मियों का सम्मेलन किया जाएगा, जिसमें होनहार नेतृत्वकारी युवा कर्मियों को संगठन से जोड़कर अंत में राष्ट्रीय कन्वेंशन आयोजित कर कर्मियों का राष्ट्रीय मांग पत्र तैयार किया जाएगा और मांग पत्र के मांगों को हासिल करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।
भिलाई के प्रतिनिधि भी पहुंचे दिल्ली
छत्तीसगढ़ से कार्यकारी अध्यक्ष एसपी डे, राज्य समिति सदस्य पी सीमैया, ज्ञानेंद्र सिंह के अलावा रवि कुमार नंद, लेखपाल सुधाकर, दौलत राम देवांगन, प्रेम निषाद, संजीव कुमार, हुमन लाल साहू, भूपेन्द्र जगनायक, दीपक कुमार आदि ने भाग लिया ने भाग लिया।
The post युवा कर्मियों को नेतृत्व में लाने CITU का राष्ट्रीय मंथन शिविर नई दिल्ली में, बना ये रोडमैप appeared first on Suchnaji.