R.O. No. : 13047/ 53
Business-व्यवसाय

Amazon to Give Competition to Blinkit, Zepto, Starts Trial of Grocery Delivery in 15 Minutes

बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल Amazon ने क्विक कॉमर्स सेगमेंट में एंट्री की तैयारी शुरू कर दी है। एमेजॉन ने ग्रॉसरी और प्रति दिन की जरूरत के अन्य सामान की 15 मिनट के अंदर डिलीवरी का बेंगलुरू में ट्रायल शुरू किया है। इस सेगमेंट में Blinkit, Swiggy Instamart और Zepto की बड़ी हिस्सेदारी है। 

क्विक कॉमर्स मार्केट की वार्षिक सेल्स लगभग छह अरब डॉलर होने का अनुमान है। एमेजॉन के भारत में कंट्री मैनेजर, Samir Kumar ने बताया, “हमारी स्ट्रैटेजी हमेशा से सेलेक्शन, वैल्यू और कन्विनिएंस की रही है और हमारा विजन देश में एक बड़ा प्रॉफिटेबल बिजनेस बनाने की है। हमारे पास देश में प्राइम मेंबर्स सहित लाखों कस्टमर्स हैं जो हम पर भरोसा करते हैं।” 

एमेजॉन की इस नई सर्विस को अगले वर्ष लॉन्च करने की तैयारी है। इसके लिए एमेजॉन स्टोर्स तैयार कर रही है। ऐसा बताया गया है कि एमेजॉन नई सर्विस के लिए वर्कर्स की तलाश कर रही है। इसके अलावा जल्द डिलीवरी के लिए कंपनी लॉजिस्टिक्स प्रोवाइडर्स के साथ भी टाई-अप पर कार्य कर रही है। हाल ही में ब्लिंकिट, स्विगी और जोमाटो पर कथित तौर पर प्राइस घटाकर बिजनेस बढ़ाने का आरोप लगा था। क्विक कॉमर्स से जुड़ी कंपनियां ग्रॉसरी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक की डिलीवरी 10 मिनटों तक की कम अवधि में करने की पेशकश करती हैं। मार्केट रिसर्च फर्म Datum Intelligence के अनुसार, इस सेगमेंट में जोमाटो के कंट्रोल वाली ब्लिंकिट की हिस्सेदारी लगभग 40 प्रतिशत की है। 

हाल ही मेंऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन (AICPDF) ने कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) को लिखे एक पत्र में बताया था कि क्विक कॉमर्स से जुड़ी कंपनियां कम प्राइसिंग या भारी डिस्काउंट देकर कस्टमर्स को खींचने का प्रयास कर रही हैं। इसमें CCI से सामान्य डिस्ट्रीब्यूटर्स और रिटेलर्स के हितों की सुरक्षा के लिए उपाय लागू करने का निवेदन किया गया था। इस पत्र में CCI से सामान्य डिस्ट्रीब्यूटर्स और रिटेलर्स के हितों की सुरक्षा के लिए उपाय लागू करने का निवेदन किया गया था। बड़ी कंपनियों के लगभग चार लाख रिटेल डिस्ट्रीब्यूटर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले AICPDF ने इस पत्र में कहा था कि इस प्रकार के तरीकों से सामान्य डिस्ट्रीब्यूटर्स और रिटेलर्स के लिए प्रतिस्पर्धा करना बहुत मुश्किल है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
, Retail, Flipkart, Grocery, Market, Amazon, Demand, Service, Zepto, Distributors, Swiggy, Mobiles, Stores, WalMart, Prices

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button