THOMSON NEWS
छत्तीसगढ़

ऋषभ पंत को तीसरे टेस्ट से पहले लगी चोट, गाबा में 2021 की यादें फिर ताजगी से आईं




एडिलेड टेस्ट में 10 विकेटों से हार का सामना करने के बाद टीम इंडिया फिलहाल ब्रिसबेन टेस्ट की तैयारों में जुट गई है. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के लिए तैयारियां कर रहे हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इस दौरान बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए दिखें. हालांकि इस दौरान ऋषभ पंत को चोट लग गई. ब्रिसबेन के गाबा में खेले जाने वाले टेस्ट के लिए तैयारी करते समय पंत चोटिल हो बैठे. आइए जानते हैं कि पंत को चोट लगने के बाद क्या हुआ ?

ऋषभ पंत ने रोक दी प्रैक्टिस
बता दें कि ऋषभ पंत को नेट्स में थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट रघु बॉलिंग कर रहे थे. रघु पंत को साइडआर्म (क्रिकेट उपकरण) से बॉलिंग कराते हुए अभ्यास में मदद कर रहे थे. बॉल सीधे उनके हेलमेट पर टकराई. तब ही पंत को चोट लग गई. चोट लगने के बाद ऋषभ पंत ने बैटिंग प्रैक्टिस रोक दी. इसके बाद रघु के अलावा मेडिकल स्टाफ के एक मेंबर, भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप और सहायक कोच रयान टेन डोशट उनके पास आ गए. पंत की जांच की गई. हालांकि ऋषभ पंत अब बिलकुल ठीक है. उन्हें मामूली सी चोट लगी थी. कुछ समय बाद ही पंत ने दोबारा प्रैक्टिस शुरु कर दी.







Previous articleबुमराह से बेहतर शमी? इस महान खिलाड़ी ने बताया भारत का बेस्ट गेंदबाज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिलाने की दी सलाह
Next articleसंजय दत्त और ‘खलनायक’: जेल जाने के बाद भी हिट हुई फिल्म, ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने का विवाद


Related Articles

Back to top button