R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

क्रिसमस 2024: बिलासपुर और एलटीटी के बीच क्रिसमस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, पढ़िए शेड्यूल

  • एक फेरे के लिए बिलासपुर से 24 दिसंबर को एवं एलटीटी से 25 दिसंबर 2024 को रवाना होगी।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। क्रिसमस मनाने के लिए आप घर जाने वाले हैं। टिकट नहीं मिल रहा है तो परेशान मत होइ। रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से बिलासपुर एवं एलटीटी के मध्य क्रिसमस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: NMDC ने जीता “पीआर को लागू करने वाले सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन” का पुरस्कार

गाड़ी संख्या 08293/08294 बिलासपुर-एलटीटी-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन एक फेरे के लिए बिलासपुर से 24 दिसंबर, 2024 को एवं एलटीटी से 25 दिसंबर 2024 को चलाई जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन में इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 10 स्लीपर, 02एसी टू टीयर, 02 एसी थ्री टीयर सहित कुल 20 कोच के साथ चलेगी।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात मंत्री, SAIL प्रबंधन कर्मचारियों को कर रहा गुमराह, NJCS महज दिखावटी, चेयरमैन-डायरेक्टर पर केस क्यों नहीं

इस गाड़ी में रेलवे प्रशासन द्वारा स्पेशल ट्रेन में एक एसी-3 कोच एवं दो स्लीपर सहित तीन अतिरिक्त्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा गाड़ी संख्या 08293 बिलासपुर-एलटीटी स्पेशल में दिनांक 24 दिसंबर 2024 को तथा गाड़ी संख्या 08294 एलटीटी-बिलासपुर स्पेशल में दिनांक 25 दिसंबर 2024 को उपलब्ध रहेगी। इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL क्रिकेट चैम्पियनशिप 2024-25: राउरकेला स्टील प्लांट ने VISL भद्रावती को और ISP बर्नपुर ने DSP को हराया

The post क्रिसमस 2024: बिलासपुर और एलटीटी के बीच क्रिसमस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, पढ़िए शेड्यूल appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button