रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय, महानदी भवन में छत्तीसगढ़ राज्य कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में राज्य सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण फैसलों पर चर्चा की जाएगी। कैबिनेट की बैठक में मंत्रीगण और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं, जो राज्य के विकास कार्यों और नीतिगत निर्णयों पर विचार करेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय ने बैठक के दौरान सभी विभागों के प्रगति रिपोर्ट पर भी चर्चा करने का संकेत दिया है। यह बैठक राज्य सरकार की योजनाओं और परियोजनाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्णयों की दिशा तय कर सकती है।