R.O. No. :
विविध ख़बरें

केंद्रीय इस्पात व भारी उद्योग मंत्री करेंगे “ग्रीन स्टील टैक्सोनॉमी” का विमोचन, पहल करने वाला पहला देश बना भारत

  • स्टील उत्पादन में हरित प्रौद्योगिकियों को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए एक स्पष्ट रूपरेखा निर्धारित की गई है।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी 12 दिसंबर को नई दिल्ली में विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में भारत के लिए ग्रीन स्टील टैक्सोनॉमी का विमोचन करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: EX BSP OA पहुंचा रिवाइवल अस्पताल, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी पर बात, टेस्ट ट्यूब बेबी के लिए SAIL Mediclaim Scheme से कैशलेस सुविधा

इस कार्यक्रम में इस्पात एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा के साथ-साथ इस्पात मंत्रालय के अधिकारी, अन्य संबंधित मंत्रालयों, केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम, इस्पात उद्योग के दिग्गज, थिंक टैंक, शिक्षाविद और भारत में विदेशी मिशनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

ये खबर भी पढ़ें: *बीएसपी वर्कर्स यूनियन: लीव कांबिनेशन की बाध्यता हटाएं, HRIS का मिला ये आदेश, मुर्गा चौक ओवर ब्रिज होगा चालू *

देश के 2070 तक नेट-जीरो के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इस्पात मंत्रालय ने इस्पात उद्योग से कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए कई महत्वपूर्ण पहल की हैं। इसके बाद, हितधारकों के साथ व्यापक परामर्श के बाद ग्रीन स्टील टैक्सोनॉमी विकसित किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: कोक ओवन बैटरी 8 से बड़ी खबर, रिफ्रैक्टरी लाइनिंग का डीआइसी ने किया उद्घाटन

ग्रीन स्टील टैक्सोनॉमी भारत के स्टील उद्योग को अधिक टिकाऊ, कम कार्बन उत्सर्जन वाले क्षेत्र में बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसमें स्टील उत्पादन में हरित प्रौद्योगिकियों को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए एक स्पष्ट रूपरेखा निर्धारित की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: Digital Arrest Fraud: डिजिटल गिरफ्तारी धोखाधड़ी रोकने 6.69 लाख सिम कार्ड, 1,32,000 IMEI ब्लॉक

यह क्षेत्र को कार्बन मुक्त करने और हरित विशेषताओं वाले उत्पादों की मांग पैदा करने के लिए एक सुसंगत नीति विकसित करने को लेकर एक शर्त है। वैश्विक स्तर पर, अभी तक ग्रीन स्टील की कोई आम तौर पर स्वीकृत परिभाषा नहीं है, हालांकि कई संगठन और विभिन्न देश इस पर काम कर रहे हैं। भारत इस दिशा में पहल करने वाला पहला देश है।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात निर्यात पर लोकसभा में उठा मुद्दा, एचडी कुमार स्वामी ने दिया जवाबये खबर भी पढ़ें:

भारत के भीतर, एक न्यायसंगत और निष्पक्ष परिभाषा विकसित करने से विभिन्न उत्पादन रूटों में पहले से ही वृद्धि की ओर अग्रसर डीकार्बोनाइजेशन को प्रोत्साहन मिलेगा और निगरानी, रिपोर्टिंग और सत्यापन (एमआरवी), हरित इस्पात प्रमाणन और रजिस्ट्री से सुसज्जित इको-सिस्टम का निर्माण करना इस क्षेत्र के किफायती डीकार्बोनाइजेशन को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण होगा।

इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी से मिले सांसद ढुलू महतो, SAIL कर्मचारियों के बकाया एरियर, वेतन वृद्धि पर सीधी बात

बाजार के विकास के लिए यह ग्रीन स्टील टैक्सोनॉमी एक आधारभूत उपकरण के रूप में भी काम करेगा, हरित प्रौद्योगिकियों में निवेश को बढ़ावा देगा, हरित नवाचार के एक मजबूत इको-सिस्टम का मार्ग प्रशस्त करेगा और इस प्रकार वैश्विक औद्योगिक डीकार्बोनाइजेशन परिदृश्य में भारत की भूमिका को बढ़ाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: हर घर तिरंगा पर निबंध लिखने वाले बीएसपी अधिकारियों – कर्मचारियों को मिला अवॉर्ड, पढ़िए नाम

The post केंद्रीय इस्पात व भारी उद्योग मंत्री करेंगे “ग्रीन स्टील टैक्सोनॉमी” का विमोचन, पहल करने वाला पहला देश बना भारत appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button