R.O. No. : 13047/ 53
Business-व्यवसाय

iPhone 17 design Leaked expected google pixel inspired camera design

ऐपल ने कुछ महीनों पहले iPhone 16 सीरीज को पेश किया है और जैसाकि हर बार होता आया है, वह 2025 में सितंबर-अक्‍टूबर में iPhone 17 लाइनअप को लाएगी। रिपोर्टों की मानें तो iPhone 17 में बड़ा बदलाव होगा डिजाइन का। चीन के जानेमाने टिप्‍सटर डिजिटल चैट स्‍टेशन (DCS) ने वीबो (Weibo) पर आईफोन 17 सीरीज का रेंडर शेयर किया है। इमेज में साफ दिखाई देता है कि कंपनी पिल शेप्‍ड कैमरा मॉड्यूल देने वाली है, लेकिन कैमरा सेंसर्स वर्टिकल फॉर्मेशन के बजाए हॉरिजॉन्‍टल होंगे और कुछ वैसे नजर आएंगे जैसे हमने Google Pixel 9 में देखे हैं। 

लीक कैमरा रेंडर्स में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरा सेंसर्स दिखाई देते हैं। कंपनी ने आईफोन 16 के डिजाइन को रिफ्रेश तो किया था, पर ऐसा लगता है कि वह आईफोन 17 में बड़ा चेंज करने वाली है। अगर ऐसा होता है तो यह पिछले कई वर्षों में आईफोन में एक बड़ा बदलाव होगा। 

हालांकि अभी यह क्‍लीयर नहीं है कि फोन में किस तरह का कैमरा सेटअप होगा, लेकिन DCS की मानें तो कई एंड्रॉयड मेकर्स भी Google Pixel 9 के कैमरा मॉड्यूल डिजाइन को फॉलो कर सकते हैं। गिजमोचाइना के अनुसार, लीक रेंडर में दिख रहे तीन कैमरा सेंसर इस बात का संकेत हैं कि यह iPhone 17 Pro होगा। 

लीक इमेज में कथित iPhone 17 Pro में एक कैमरा बटन भी दिखाई देता है। हालांकि यह बहुत शुरुआती लीक है और इस दावे पर बहुत भरोसा नहीं किया जा सकता है। iPhone 17 सीरीज के लॉन्‍च होने में अभी करीब 10 महीने बाकी हैं और तब तक कई नई जानकारियां सामने आ सकती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, आईफोन 17 लाइनअप में iPhone 17 Air मॉडल को भी पेश किया जा सकता है। कहा जाता है कि वह एक थिन स्‍मार्टफोन होगा। आईफोन 17 सीरीज के लॉन्‍च से पहले कंपनी नया आईफोन SE भी पेश करेगी।
 

Related Articles

Back to top button