R.O. No. : 13047/ 53
Business-व्यवसाय

Blaupunkt BTW300 Moksha+ tws earbuds price india rs 1999 launched 50 hours playtime

Blaupunkt ने अपनी प्रॉडक्ट लाइनअप को बढ़ाते हुए BTW300 Moksha+ ईयरबड्स को पेश कर दिया है। नए ईयरबड्स Moksha+ ANC टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने Blaupunkt BH61 ANC हेडफोन्स को पेश किया था। कंपनी के मुताबिक उनके नए ईयरबड्स Moksha+ ANC टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जो नॉइस को कई  लेवल पर कम करता है, जिससे ऑडियो क्वॉलिटी में सुधार आता है। आप इन ईयरबड्स के जरिए नॉइसी इनवायरमेंट जैसे एयरपोर्ट्स, तंग गलियां और कार राइड करते वक्त भी अच्छी ऑडियो क्वॉलिटी को मेंटेन कर सकते हैं।   

Blaupunkt BTW300 Moksha+ ANC earbuds Price in india 

Blaupunkt BTW300 Moksha+ की कीमत 1999 रुपये है। इन्‍हें ब्‍लैक कलर में लाया गया है। ईयरबड्स को Blaupunkt की वेबसाइट के अलावा एमेजॉन से लिया जा सकेगा। 

Blaupunkt BTW300 Moksha+ Specifications 

Blaupunkt BTW300 Moksha+ आते हैं कॉम्‍पैक्‍ट डिजाइन वाले केस में। इनमें क्‍वाड माइक लगे हैं जो इलेक्‍ट्रॉनिक नॉइस कैंसिलेशन ऑफर करते हैं। इनमें हाइब्र‍िड एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन मिलता है। एलइडी डिस्‍प्‍ले दिया गया है, जो केस में बैटरी का स्‍टेटस बताता है। 

दावा है Blaupunkt BTW300 Moksha+ सिंगल चार्ज में 50 घंटों का प्‍लेटाइम देते हैं और टर्बोवोल्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। इनमें गेमिंग मोड भी है, जो लो लेटेंसी के साथ ऑडियो और वीडियो के बीच तालमेल बनाता है। इनकी आईपी रेटिंग के बारे में कंपनी ने कुछ नहीं बताया है, पर ये पसीने और धूल से होने वाले नुकसान से बचे रह सकते हैं। 

एक साल की वॉरंटी के साथ आने वाले इन ईयरबड्स में ब्‍ल‍िंक पेयर टेक्‍नॉलजी है जो केस के ओपन होने पर आपकी डिवाइस को फौरन कनेक्‍ट कर देती है। इनमें बास डेमोन टेक्‍नॉलजी दी गई है, जो अच्‍छा बास ऑफर करती है। ये ईयरबड्स दो डिवाइसेज से कनेक्‍ट हर सकते हैं और बिना रुकावट स्विच हो जाते हैं। 

इसके प्रत्येक ईयरबड्स में ड्यूल माइक्रोफोन हैं, इनमें एक माइक्रोफोन यूजर की वॉयस को कैप्चर करते हैं, जबकि दूसरा माइक्रोफोन सराउंडिंग इनवायरमेेंट को मॉनिटर करता है। यह क्लीयर कॉल और अन-इंटरप्टिड ऑडियो के लिए रियल टाइम नॉइस कैंसिलेशन फीचर्स के साथ आते हैं।

 

Related Articles

Back to top button