R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

1 लाख की रिश्वत लेते बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक को सीबीआई ने किया अरेस्ट, पिस्तौल बरामद

बुलंदशहर एवं दिल्ली में आरोपी के आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। सीबीआई ने शिकायतकर्ता से 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने पर आरोपी शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, शिकारपुर शाखा, बुलंदशहर, (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया। आरोपी शाखा प्रबंधक ने हस्ताक्षरित बैंक चेक के माध्यम से रिश्वत की मांग की व उक्त चेक को भुनाते हुए पकड़ा गया।

सीबीआई ने उक्त शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, शिकारपुर शाखा, बुलंदशहर के विरुद्ध एक लिखित शिकायत के आधार पर 11 दिसंबर को मामला दर्ज किया। यह आरोप है कि शिकायतकर्ता की पत्नी ने बैंक ऑफ बड़ौदा, शिकारपुर शाखा, बुलंदशहर से 80 लाख रुपए के ऋण हेतु आवेदन किया।

लोक सेवक शाखा प्रबंधक ने 80 लाख रु. का ऋण स्वीकृत करने के लिए कथित तौर पर शिकायतकर्ता से 1,00,000 रुपए की अवैध रिश्वत की मांग की। यह भी आरोप है कि आरोपी लोक सेवक ने जोर देकर कहा था कि 1 लाख की रिश्वत उसे विधिवत हस्ताक्षरित बैंक चेक के माध्यम से दी जाए ताकि वह स्वयं रिश्वत की धनराशि निकाल सके।

सीबीआई ने जाल बिछाया एवं ट्रैप की कार्यवाही के दौरान, शिकायतकर्ता द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित बैंक चेक (Duly Signed Bank Cheque) आरोपी को सौंप दिया।

जैसे ही आरोपी शाखा प्रबंधक ने शिकायतकर्ता के उक्त चेक का उपयोग करके 1 लाख रुपए की रिश्वत धनराशि भुनाई, सीबीआई टीम ने उसे पकड़ लिया और उसके कब्जे से 1 लाख रुपए की रिश्वत राशि बरामद की।

बुलंदशहर एवं दिल्ली में आरोपी के आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई। तलाशी अभियान के दौरान बुलंदशहर में उसके आवासीय परिसर से एक पिस्तौल बरामद की गई और उसे स्थानीय पुलिस अर्थात थाना कोतवाली, शिकारपुर, बुलंदशहर को सौंप दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी को विशेष न्यायाधीश, सीबीआई, अदालत संख्या 2, गाजियाबाद की अदालत के समक्ष पेश किया जा रहा है। इस मामले में जाँच जारी है।

The post 1 लाख की रिश्वत लेते बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक को सीबीआई ने किया अरेस्ट, पिस्तौल बरामद appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button