R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Portronics Vayu 5.0 portable tyre inflator price Rs 2349 with 1500mAh battery launched features more

Portronics ने अपना नया टायर इनफ्लेटर Portronics Vayu 5.0 लॉन्च किया है। इसमें 23 लीटर प्रति मिनट एयरफ्लो देने की क्षमता है। यह 150psi का अधिकतम प्रेशर दे सकता है। इसे कार, मोटरसाइकिल और बाइसाइकिल के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि परंपरागत इनफ्लेटर की तुलना में यह दोगुनी स्पीड से टायर में हवा भर सकता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी खास फीचर्स के बारे में। 
 

Portronics Vayu 5.0 price

Portronics Vayu 5.0 की कीमत Rs. 2,349 है। कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। ऑफिशियल वेबसाइट से इच्छुक ग्राहक इसे खरीद सकते हैं। कंपनी इसके साथ 1 साल की वारंटी दे रही है। इसके अलावा खरीद के लिए यह Amazon और Flipkart जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होगा। 
 

Portronics Vayu 5.0 specifications

Portronics Vayu 5.0 टायर इनफ्लेटर में 23 लीटर प्रति मिनट एयरफ्लो देने की क्षमता है। यह 150 psi का अधिकतम प्रेशर दे सकता है। इसे कार, मोटरसाइकिल और बाइसाइकिल के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा यह स्पोर्ट्स संबंधी चीजों जैसे फुटबॉल, बास्केटबॉल और वॉलीवाल आदि के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि परंपरागत इनफ्लेटर की तुलना में यह दोगुनी स्पीड से टायर में हवा भर सकता है। 

इसमें कंपनी ने कॉर्डलेस डिजाइन दिया है जिससे यह आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें कई तरह के मोड जैसे- कार, बाइक, साइकिल, बॉल आदि दिए गए हैं। यानी जरूरत के हिसाब से इसे अलग-अलग मोड में स्विच किया जा सकता है। इसमें एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। यह जरूरत के हिसाब से हवा भरने के बाद खुद ही बंद हो जाता है। जिससे किसी भी दुर्घटना की संभावना नहीं रहती है। 

Portronics Vayu 5.0 में डुअल लाइन LED डिस्प्ले मिलता है। इसमें यह एयर प्रेशर और अन्य माप दिखाता है। साथ ही इनफ्लेशन मोड और बैटरी स्टेटस भी इसमें दिखता है। इसमें 1500mAh की बैटरी मिलती है। इसमें बिल्ट-इन LED फ्लैश लाइट भी दी गई है जो कि अंधेरे में काफी उपयोगी साबित होती है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button