Vivo Y300 China launch date specifications features 12gb ram 6500mah battery
लीक में दावा है कि Vivo Y300 में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर की ताकत होगी। भारत में यह फोन Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट से पावर्ड है। चीन में Vivo Y300 को चार स्टोरेज ऑप्शंस में लाया जाएगा। इनमें 8GB RAM + 128GB मॉडल, 8GB RAM + 256GB मॉडल, 12GB RAM + 256GB मॉडल और 12GB RAM + 512GB मॉडल शामिल हैं।
Vivo Y300 में 6.77 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले होगा। इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा फोन में होगी। डिस्प्ले में 1.5K रेजॉलूशन दिया जाएगा और 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसकी अधिकतम ब्राइटनैस 800 निट्स होगी।
चीन में लॉन्च होने जा रहे Vivo Y300 में डायमंड शील्ड ग्लास होने की बात सामने आई है, जो फोन को ऑयली हाथों से बचाएगी। यह फोन सपोर्ट करेगा 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा को, जोकि OmniVision OV08D10 कैमरा होगा। बैक साइड में फोन में डुअल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें मेन सेंसर Samsung S5KJNS होगा, जोकि 50MP का रेजॉलूशन ऑफर करेगा।
Vivo Y300 में पैक की जाएगी 6500mah की बैटरी, जो सपोर्ट करेगी 44वॉट की फास्ट चार्जिंग को। फोन की एक और खूबी होने वाली है इसका ट्रिपल स्पीकर सिस्टम, जिसे फोन के टॉप पर, नीचे और बैक पर लगाया जाएगा। फोन में ब्लूटूथ 5.4 और Wi-Fi 5 कनेक्टिविटी मिलेगी। यह फोन रन करेगा एंड्रॉयड 15 पर जिस पर ओरिजिनओएस 5 की लेयर होगी।
Vivo Y300 को तीन कलर्स- किंगसॉन्ग, रुइक्स्यू वाइट और जिंगडियाओन ब्लैक में लाया जाएगा। फोन का वजन 199.9 ग्राम होने वाला है और इसकी कीमत 1 हजार युआन (करीब 11,654 रुपये) होने वाली है।