Poco F7 Pro spotted on FCC certification will pack 90W charging and big battery
91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार ‘पोको F7 Pro’ रन करेगा एंड्रॉयड 15 ओएस वाले HyperOS 2.0 पर। इसमें ब्लूटूथ 5.4 और डुअल बैंड WiFi की कनेक्टिविटी मिलेगी। यह अलग-अलग फ्रीक्वेंसी बैंड पर 5G नेटवर्क्स को सपोर्ट करेगा।
Poco F7 Pro की एक और खूबी होने वाला है इसका डिजाइन। इसे Xiaomi Redmi K80 का रीब्रैंड भी कहा जा रहा है, जिसे नवंबर में चीन में लॉन्च किया जा चुका है। अगर ऐसा होता है तो Poco F7 Pro के ज्यादातर स्पेसिफिकेशंस Redmi K80 से मिलते-जुलते होंगे।
तब फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्राेसेसर की उम्मीद है। 6.67 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो 2K रेजॉलूशन के साथ 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। फोन में 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-800 मेन कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। यह फोन IP68/IP69 सर्टिफिकेशंस के साथ आ सकता है, जो फोन को पानी और धूल से होने वाले नुकसान से बचाएंगी।
इससे पहले Poco F7 Pro को IMEI डेटाबेस में देखा गया था। तब भी माना गया था कि इसे Redmi K80 के रीबैज के रूप में लॉन्च किया जाएगा। Poco F7 Pro के अलावा Poco F7 Ultra को IMEI डेटाबेस में मॉडल नंबर 24117RK2CG के साथ देखा जा चुका है। बात करें Poco F6 Pro की तो वह Xiaomi के HyperOS इंटरफेस पर चलता है और इसमें 6.67-इंच का WQHD+ (1,440×3,200 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 SoC, 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल लाइट फ्यूजन 800 इमेज सेंसर, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस है।