WhatsApp Working on channel updates Translation Feature know details
WABetaInfo से यह खुलासा हुआ है, जहां एंड्रॉइड के लिए वॉट्सऐप बीटा के वर्जन 2.24.26.9 में इस फीचर का पता चला था। यह वर्तमान में बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है क्योंकि अभी भी इस पर काम चल रहा है, लेकिन WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से पता चला है कि चैनल में नए अपडेट और चैट में मैसेज का ट्रांसलेट करने के लिए एक टॉगल होगा।
यह ट्रांसलेशन सिक्योरिटी और प्राइवेसी के चलते एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत के बिना डिवाइस पर ही होगा। इसलिए यूजर्स को ट्रांसलेट फीचर का इस्तेमाल करने के लिए लैंग्वेज पैक डाउनलोड करने की जरूरत होगी, जिसका मतलब है कि ट्रांसलेशन सटीक होगी। यह प्राइवेसी के लिए जरूरी है। WhatsApp शुरुआत में अंग्रेजी, हिंदी, रूसी, अरबी, स्पेनिश और पुर्तगाली भाषाओं का सपोर्ट करेगा, लेकिन बाद में और भी भाषाओं को शामिल किया जा सकता है। हालांकि, वॉट्सऐप की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है कि यह ट्रांसलेशन फीचर सभी के लिए कब पेश किया जाएगा।
कंपनी ने पहले डेस्कटॉप और मोबाइल यूजर्स के लिए नए कॉलिंग फीचर की घोषणा की है। शुरुआत में WhatsApp यूजर्स अब ग्रुप के सभी मेंबर्स को परेशान किए बिना कॉल के लिए ग्रुप चैट से खास मेंबर्स का चयन कर सकते हैं। इसके अलावा वीडियो कॉल के लिए 10 इफेक्ट्स का भी चयन किया जा सकता है। डेस्कटॉप पर WhatsApp, कॉल करना, कॉल लिंक क्रिएट करना या यूजर्स द्वारा कॉल टैब पर क्लिक करने पर डायरेक्ट नंबर डायल करना आसान बनाता है। वॉट्सऐप का यह भी कहना है कि अब आप 1:1 और ग्रुप कॉल के लिए हाई रेजोल्यूशन वाले वीडियो पा सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।