SAIL RSP: रिटायरमेंट से पहले डायरेक्टर इंचार्ज अतनु भौमिक हुए भावुक, पढ़िए क्या बोले…
- नए प्लेट मिल की सक्षम क्वालिटी सर्किल टीम के सदस्यों को कोलंबो, श्रीलंका में आयोजित 49वें इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कंट्रोल सर्किल्स 2024 में स्वर्ण पदक जीतने के लिए सम्मानित किया गया।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela STeel Plant) के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने आरएसपी कर्मीसमूह से कहा “आइए हम एकजुट होकर अपने सामूहिक प्रयासों से अपनी कर्मभूमि राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela STeel Plant) को और अधिक गौरवान्वित करें।”
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह की 167वीं पुण्यतिथि पर बीएसपी कार्मिकों ने कही बड़ी बात
सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL – Rourkela Steel plant) के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने जन संपर्क सभा में अपने अंतिम संबोधन के दौरान संयंत्र के कर्मीसमूह से कहा “आइए हम एक-दूसरे को प्रेरित करें, एकजुट होकर अपने सामूहिक प्रयासों से अपनी कर्मभूमि राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela STeel Plant) को और अधिक गौरवान्वित करें”।
ये खबर भी पढ़ें: Stock Market Updates: टॉप लूज़र में शामिल है Adani Enterprises और Adani Ports
निदेशक प्रभारी ने 12 दिसंबर, 2024 को गोपबंधु सभागार में आयोजित 873वें जन संपर्क सभा की अध्यक्षता की। उल्लेखनीय है कि भौमिक इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। मंच पर कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) आलोक वर्मा भी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के कला मंदिर में छत्तीसगढ़ के गायकों ने गीतों से शमां बांधी
कार्यक्रम में कई मुख्य महाप्रबंधकगण और विभागाध्यक्ष के साथ-साथ ओडिशा खान समूह सहित आरएसपी के विभिन्न विभागों के लगभग 500 कर्मचारी शामिल हुए।
अपने भावनात्मक संबोधन में अतनु भौमिक ने आगे कहा, “राउरकेला इस्पात संयंत्र के पास चुनौतियों पर काबू पाने और सफलता प्राप्त करने की गौरवशाली विरासत है। साथ मिलकर, हमें एक दूरदर्शी कार्यबल के रूप में विकसित होना चाहिए, परिवर्तन को अपनाना चाहिए और आरएसपी को हर मामले में एक आदर्श इस्पात संयंत्र बनाने के लिए नए सिरे से समर्पण के साथ काम करना चाहिए।”
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी-कर्मचारी उतरे बैडमिंटन कोर्ट पर, महिलाओं का दबदबा, पढ़िए रिजल्ट
सामूहिक रूप से एक साझा दृष्टिकोण रखने और पथ पर अडिग रहने का आह्वान करते हुए उन्होंने कंपनी को विश्व स्तरीय निगम में बदलने के सपने को साकार करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “हमें सबसे सस्ती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण स्टील बनाने पर ध्यान केंद्रित करना होगा, ताकि हम देश की प्रति व्यक्ति इस्पात खपत को बढ़ाने में योगदान दे सकें जो अंतत: एक अधिक प्रगतिशील राष्ट्र की ओर ले जाएगा।”
ये खबर भी पढ़ें: Digital Arrest Fraud: डिजिटल गिरफ्तारी धोखाधड़ी रोकने 6.69 लाख सिम कार्ड, 1,32,000 IMEI ब्लॉक
निदेशक प्रभारी ने दो महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर भी प्रकाश डाला, जिन पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है यानि कि इस्पात संयंत्र के भीतर पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शून्य क्षति प्राप्त करना और ब्रेकडाउन को खत्म करना। उनके भावनात्मक भाषण के समापन पर सभा ने निदेशक प्रभारी का खड़े होकर अभिनन्दन किया ।
ये खबर भी पढ़ें: हर घर तिरंगा पर निबंध लिखने वाले बीएसपी अधिकारियों – कर्मचारियों को मिला अवॉर्ड, पढ़िए नाम
इससे पहले, सत्र की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद जनसंपर्क विभाग द्वारा बनाई गई एक फिल्म प्रदर्शित की गई, जिसमें प्रेरक वीडियो के साथ-साथ इस्पात नगरी में विभिन्न प्रयासों, लक्ष्यों, उपलब्धियों और नई सुविधाओं में चालू वित्त वर्ष में आरएसपी का प्रदर्शन शामिल था।
ये खबर भी पढ़ें: EX BSP OA पहुंचा रिवाइवल अस्पताल, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी पर बात, टेस्ट ट्यूब बेबी के लिए SAIL Mediclaim Scheme से कैशलेस सुविधा
एक अन्य फिल्म में पिछले सत्र में दिए गए सुझावों की अनुपालन स्थिति दिखाई गई। बाद में, विचार विमर्श सत्र के दौरान, कर्मचारियों ने उत्पादन, उत्पादकता, रखरखाव और सुरक्षा मुद्दों से संबंधित सुझाव दिए।
निदेशक प्रभारी ने बातचीत के दौरान एक उत्पादक प्रस्ताव देने के लिए कोक ओवन विभाग के मनोज कुमार दास को ‘सर्वश्रेष्ठ सुझावकर्ता’ का पुरस्कार प्रदान किया। निदेशक प्रभारी ने ब्लास्ट फर्नेस विभाग को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के कॉस्ट चैंपियंस पुरस्कार भी प्रदान किए।
ये खबर भी पढ़ें: *बीएसपी वर्कर्स यूनियन: लीव कांबिनेशन की बाध्यता हटाएं, HRIS का मिला ये आदेश, मुर्गा चौक ओवर ब्रिज होगा चालू *
उल्लेखनीय है कि, आरएसपी ने संयंत्र के भीतर असाधारण लागत प्रबंधन उपलब्धियों को मान्यता देने और प्रोत्साहित करने और विभिन्न विभागों के बीच दक्षता, लागत-चेतना और निरंतर सुधार की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए यह अनूठी योजना शुरू की है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: कोक ओवन बैटरी 8 से बड़ी खबर, रिफ्रैक्टरी लाइनिंग का डीआइसी ने किया उद्घाटन
नए प्लेट मिल की सक्षम क्वालिटी सर्किल टीम के सदस्यों को कोलंबो, श्रीलंका में आयोजित 49वें इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कंट्रोल सर्किल्स 2024 में स्वर्ण पदक जीतने के लिए अतनु भौमिक द्वारा सम्मानित किया गया।
सत्र का समापन सभी के शामिल होने और आरएसपी को हर मामले में सर्वश्रेष्ठ बनाने की शपथ लेने के साथ हुआ। सत्यबती बेहरा, ओए, एलएंडडी ने कार्यक्रम का समन्वय किया।
ये खबर भी पढ़ें: UPSC Mains Result 2024: लिखित परीक्षा का परिणाम जारी, पढ़िए डिटेल
The post SAIL RSP: रिटायरमेंट से पहले डायरेक्टर इंचार्ज अतनु भौमिक हुए भावुक, पढ़िए क्या बोले… appeared first on Suchnaji.