R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Realme Neo 7 flash sale record with 7000mah Battery 16GB ram more details

Realme Neo 7 को कंपनी ने पिछले हफ्ते ही मार्केट में उतारा है। यह फोन एक पावरहाउस स्मार्टफोन कहा जा रहा है जिसकी पहली सेल ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फोन में 7000mAh की विशाल बैटरी मिलती है। इसमें 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह 16GB तक रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। रियलमी के इस फोन ने मार्केट में खलबली मचा दी है। आइए जानते हैं ऐसा क्या है इस फोन में इतना खास! 

Realme Neo 7 की आज पहली फ्लैश सेल कंपनी ने शुरू की जिसमें स्मार्टफोन को गजब का रेस्पॉन्स मिला। Realme ने Weibo पर फोन की सेल के बारे में जानकारी दी। जिसके अनुसार फोन की जबरदस्त डिमांड देखी गई। रिपोर्ट्स के अनुसार पहले पांच मिनट में ही फोन Sold Out हो गया। सेल शुरू होने के पहले पांच मिनट में इस फोन के इतने यूनिट्स बिक गए (via) जितने इससे पहले आए Realme GT Neo 6 के पूरे एक दिन में बिके थे। फोन अब खरीद के लिए Geekwills ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है। इसे 359 डॉलर (लगभग 30,453 रुपये) में लिस्ट किया गया है। आइए जानते हैं इस फोन के धांसू स्पेसिफिकेशंस के बारे में। 

स्लीक डिजाइन, चमचमाता डिस्प्ले
Realme Neo 7 में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन मिलता है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट है और 2600Hz का टच सैम्पलिंग रेट है जो स्मूद स्क्रॉलिंग अनुभव देता है। इसमें 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह आंखों पर जोर नहीं पड़ने देता है जिसके लिए इसमें 2160Hz PWM डिमिंग मिलती है। फोन को कंपनी ने तीन कलर्स- ब्लैक, ब्लू और व्हाइट में लॉन्च किया है। 

पावरफुल प्रोसेसर
Realme Neo 7 में Mediatek Dimensity 9300+ चिपसेट मिलता है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ में कंपनी ने 16GB तक रैम की पेअरिंग की है। फोन मल्टीटास्क, गेमिंग और ऐप लॉन्च में दमदार परफॉर्मर बताया गया है। यह Android 15 बेस्ड रियलमी के UI 6 पर रन करता है। 

धांसू कैमरा 
Realme Neo 7 में डुअल कैमरा मिलता है जिसमें 50MP का Sony IMX882 मेन सेंसर है। फोन में OIS सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर भी साथ में दिया गया है। फ्रंट में फोन 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आता है। 

बैटरी का पावरहाउस
Realme Neo 7 में 7000mAh की बैटरी मिलती है जो कि बहुत बड़ी बैटरी कैपिसिटी के साथ आता है। यह 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग से लैस है। फोन में कंपनी ने स्टोरेज भी अच्छी खासी दी है। यह 512GB UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 5G की सुपरफास्ट कनेक्टिविटी दी गई है। इन सभी फीचर्स के साथ यह एक पावर-पैक्ड स्मार्टफोन बन जाता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Realme Neo 7, Realme Neo 7 battery, Realme Neo 7 chipset, Realme Neo 7 display, Realme Neo 7 features, Realme Neo 7 price, Realme Neo 7 first sale, Realme Neo 7 sale news, Realme Neo 7 flash sale, Realme Neo 7 sale record, Realme Neo 7 record sale

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button