R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Vivo Y300 5G china price 1399 yuan with 12GB ram 50MP camera 6500mah battery launched features details

Vivo ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y300 5G चीन में लॉन्च किया है। फोन में कंपनी ऑडियो, डिस्प्ले और मजबूती पर फोकस किया है। फोन में 6.77 इंच का FHD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। डिवाइस में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट कंपनी ने यहां लगाया है। साथ में 12GB तक रैम की पेअरिंग दी गई है। फोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी है और 44W फास्ट चार्जिंग फीचर भी है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में। 
 

Vivo Y300 5G (China) price

Vivo Y300 5G को कंपनी ने चीन में 1399 युआन (लगभग 16,300 रुपये) में लॉन्च किया है। इस फोन की ग्लोबल उपलब्धता के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है। फोन को चीन में कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। 
 

Vivo Y300 5G (China) specifications

Vivo Y300 5G के चाइनीज वेरिएंट में 6.77 इंच FHD AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। फोन को कंपनी ने Diamond Shield ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है जिससे यह स्क्रीन को स्क्रैच और गिरने पर टूटने से बचाता है। 

साउंड के लिए भी कंपनी का फोकस दिखा है। फोन में तीन स्पीकर हैं जिनके लिए दावा किया गया है कि ये रेगुलर स्मार्टफोन की तुलना में 600% लाउड साउंड पैदा करते हैं। इसमें 3D पनोरेमिक ऑडियो का सपोर्ट कंपनी ने दिया है। 

वीवो का यह फोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट से लैस है। फोन में 12 जीबी रैम और 512 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल जाती है। कैमरा की बात करें तो रियर में 50MP का मेन सेंसर है जिसमें OIS सपोर्ट भी है। साथ में 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट में फोन 8MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है। 

6500mAh कैपिसिटी वाली बैटरी इस फोन में लगी है जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग दी गई है। फोन में IP64 रेटिंग का सपोर्ट है जो इसे डस्ट और वाटर रसिस्टेंस उपलब्ध करवाता है। फोन में SGS 5 स्टार ड्रॉप एंड फाल रसिस्टेंस भी दिया गया है। 
 

Related Articles

Back to top button