R.O. No. :
विविध ख़बरें

भिलाई स्टील प्लांट: खुली संगीत और नृत्य प्रतियोगिता शुरू, पढ़िए डिटेल

  • संगीत प्रतियोगिता सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक तथा नृत्य प्रतियोगिता शाम 03:00 बजे से शुरू हुई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित “खुली संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता” का उद्घाटन मंगलवार को महाप्रबंधक (क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ) विजय कुमार ने किया। महात्मा गांधी कलामंदिर सिविक सेंटर, भिलाई में कलाकारों का जमावड़ा हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का दूसरा बर्थ-डे

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उप महाप्रबंधक (क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ) सहीराम जाखड़ सहित सहायक प्रबंधक अभिजीत भौमिक व डेनिस क्रिष्टी भी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में ‘फ्लाइट ऑफ स्टील स्कल्पचर’ लगभग तैयार, सिविक सेंटर में आप भी देखने आइएगा

कलामंदिर में आयोजित इस 4 दिवसीय प्रतियोगिता में कर्नाटक (सुगम, शास्त्रीय गायन), हिन्दुस्तानी (सुगम, शास्त्रीय गायन), लोक गायन, एकल नृत्य (भरतनाट्यम, कुचिपूड़ी, कथक, ओड़िसी), हिन्दुस्तानी वाद्य (तंतु वाद्य एवं ताल वाद्य) तथा खुली वर्ग समूह में नृत्य स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तक पहुंचा FSNL मामला, कर्मचारियों-अधिकारियों की सेवा शर्तें रहेंगी बहाल

दोनों आयु समूह (6 से 12 वर्ष एवं 13 से 18 वर्ष) में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभागिता दी। इस प्रतियोगिता में पीटी उल्लास कुमार, स्मिता नायर तथा आर राजेश ने निर्णायकगण की भूमिका निभाई। संगीत प्रतियोगिता सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक तथा नृत्य प्रतियोगिता शाम 03:00 बजे से शुरू हुई।

ये खबर भी पढ़ें: क्रिसमस 2024: बिलासपुर और एलटीटी के बीच क्रिसमस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, पढ़िए शेड्यूल

कार्यक्रम का संचालन सुप्रियो सेन ने किया। प्रतियोगिता के मुख्य समन्वयक प्रभंजय चतुर्वेदी हैं। प्रतियोगिता में दुष्यंत हरमुख, सरजीत चक्रवर्ती, रणमीत सिंह तथा ओंकार ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के साथ साथ संयंत्र के अन्य विभागों के कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।

प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण 20 दिसम्बर 2024 को शाम 5:00 बजे कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार के मुख्य आतिथ्य में कलामंदिर में होगा।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद का फैसला: विधानसभा सदस्य के वेतन, भत्ता और पेंशन संशोधन विधेयक के ड्राफ्ट को मंजूरी, विष्णु सरकार के ये भी फैसले

The post भिलाई स्टील प्लांट: खुली संगीत और नृत्य प्रतियोगिता शुरू, पढ़िए डिटेल appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button