SAIL News: राउरकेला इस्पात संयंत्र में ‘सेल शाबाश’ से 27 कर्मचारी पुरस्कृत
- पुरस्कार विजेताओं द्वारा किए गए प्रमुख योगदान की तारीफ की गई।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (SAIL – Rourkela Steel plant) के हॉट स्ट्रिप मिल-2 विभाग के सम्मलेन कक्ष में एक समारोह में विभाग के तीन अधिकारियों सहित 27 कर्मचारियों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए ‘सेल शाबाश’ योजना के तहत पुरस्कृत किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह की 167वीं पुण्यतिथि पर बीएसपी कार्मिकों ने कही बड़ी बात
मुख्य महाप्रबंधक (एचएसएम) सुब्रत कुमार ने समारोह की अध्यक्षता की और पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर महाप्रबंधक (एचएसएम-2- इलेक्ट्रिकल) आर कुजूर, महाप्रबंधक (एचएसएम-2- परिचालन), डीके यादव, महाप्रबंधक (एचएसएम-2-मैकेनिकल), एस कानूंगो और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: Stock Market Updates: टॉप लूज़र में शामिल है Adani Enterprises और Adani Ports
पुरस्कार विजेताओं द्वारा किए गए प्रमुख योगदानों में एफएम मिल के बंद होने का मूल कारण ढूंढना, स्टोरों का कुशल समन्वय और सुचारू महामरम्मती कार्यों के लिए कार्य की योजना बनाना, रिकॉर्ड समय में आरएचएफ स्केल की सफाई, विद्युत सर्किट संशोधन, पेलेट कन्वेयर का संशोधन आदि शामिल थे।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के कला मंदिर में छत्तीसगढ़ के गायकों ने गीतों से शमां बांधी
वरिष्ठ प्रबंधक (एचएसएम-2) अनूप अग्रवाल ने समारोह का संचालन किया। हाल ही में मानव संसाधन सम्मलेन कक्ष में आयोजित एक अन्य समारोह में, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एसएन पंडा ने ट्रेड यूनियन चुनाव के सुचारू संचालन के लिए एक अधिकारी सहित 10 कर्मचारियों को सेल शाबाश पुरस्कार प्रदान किए।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी-कर्मचारी उतरे बैडमिंटन कोर्ट पर, महिलाओं का दबदबा, पढ़िए रिजल्ट
इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (मानव संसाधन-सीएफ), डॉ. पी के साहू, महाप्रबंधक (मानव संसाधन-ओडी) एस बडपंडा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन – ईआर, एचए और विमानतल) आरके वर्मा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) जीआर दाश और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सहायक महाप्रबंधक-सी) ज्योति ओड़या ने समारोह का संचालन किया।
ये खबर भी पढ़ें: Digital Arrest Fraud: डिजिटल गिरफ्तारी धोखाधड़ी रोकने 6.69 लाख सिम कार्ड, 1,32,000 IMEI ब्लॉक
The post SAIL News: राउरकेला इस्पात संयंत्र में ‘सेल शाबाश’ से 27 कर्मचारी पुरस्कृत appeared first on Suchnaji.