R.O. No. : 13028/ 96
विविध ख़बरें

तार बाहर चौक में हुई हवाई सुविधा के लिये नुक्कड़ सभा कृपया इसे हेडिंग बनाये धन्यवाद

हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति का अखण्ड धरने का 238वां दिन भी जारी रहा

       बिलासपुर। बिलासपुर से महानगरों तक के लिए हवाई सुविधा के लिए चलाये जा रहे अखण्ड धरना आंदोलन आज भी राघवेन्द्र राव सभा भवन में जारी रहा।

       हवाई सेवा के लिये नुक्कड़ सभा की कड़ी में आज शाम की नुक्कड़ सभा तारबाहर इंदिरा गांधी चौक पर रखी गयी जिसमें वहा समस्त नागरिक एवं व्यापारी गण उपस्थित हुये।

       आज सभा को संबोधित करते हुए डाॅ0 बद्री जायसवाल ने कहा कि जोशीला वक्तव्य देते हुये कहा कि हम पिछले कई सालों से हवाई सुविधा अब प्रारंभ होगी तब प्रारंभ होगी सुनते आ रहे है, लेकिन इस पर कोई ठोस पहल नहीं हो रही है। इसलिए इस जन आंदोलन का विस्तार किया जाना चाहिए। बिलासपुर में केन्द्रीय विश्वविद्यालय है, अमरकंटक में राष्ट्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय है, यहां बहुत से बडे कार्यक्रमों में विख्यात लोगों को बिलासपुर एयरपोर्ट होने पर आसानी से बुलाया जा सकेगा।

       आगे सभा को संबोधित करते हुए शेख असलम नेे कहा कि हवाई सुविधा के लिए लगातार चलाये जा रहे आंदोलन के माध्यम से मैं यह कहना चाहता हूं कि बिलासपुर एयरपोर्ट में 1500 मीटर लंबे के रनवे को तत्काल 78 सीटर विमान उपयुक्त बताते हुये इसके 2500 मीटर तक विस्तार को भी तुरन्त मंजूर करने की बात कही।

       संबोधन के अगले क्रम में डाॅ0 तरू तिवारी ने कहा कि मैं एक शिक्षक हूं और मैं यह जानता हूं कि हवाई सेवा न होने से छात्रों को कितनी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है अपने आगे की पड़ाई के लिए यदि उन्हें किसी अन्य राज्यों में रहकर पड़ना हो तो हवाई सेवा न होने के कारण वे दूसरे राज्यों में पड़ने से वंचित रहते है। इसी तरह यदि युनिर्वसिटी या काॅलेजों में कोई सेमिनार हो या किसी बड़े व्याख्याता को लेक्चर देने के लिए यहा बुलाना हो तो हवाई सुविधा नहीं होने के कारण वे लोग यहा नहीं आ पाते

       संबोधन की कड़ी में कमलेश लवहात्रे ने कहा कि ने कहा कि अगर यह बिलासपुर का हवाई अडडा आज से 10 साल पहले बन गया होता तो आज बिलासपुर भी महानगरों की श्रेणी में आ जाता परन्तु पिछले 15 वर्श लगातार बिलासपुर की उपेक्षा होती रही है आज मैं इस मंच के माध्यम से मांग करता हूं कि केन्द्र सरकार जल्द से जल्द बिलासपुर एयरपोर्ट को 3सी लाइसेंस का दर्जा दे एवं यहा से महानगरों तक की उड़ान शुरू की जाये।

       आज की नुक्कड़ सभा में श्री महेश चौकसे, किशोरी लाल गुप्ता, पूर्व पार्षद एस0डी कार्टर, जस्बीर गुम्बर, देवेन्द्र सिंह, शिव मुदलियार, जयदीप राबिन्सन, रघुराज सिंह, मनोज श्रीवास, केशव गोरख, पप्पू तिवारी, चित्रकांत श्रीवास, बद्री यादव, अब्दुल तस्लीम, रंजीत खनूजा, आदि हवाई सुविधा के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button