THOMSON NEWS
Business-व्यवसाय

OnePlus Ace 5 and Ace 5 Pro launch date configurations color options officially confirmed

OnePlus की बहुचर्चित स्मार्टफोन सीरीज OnePlus Ace 5 चीन में 26 दिसंबर को लॉन्च होने जा रही है। सीरीज में दो मॉडल्स- OnePlus Ace 5, Ace 5 Pro शामिल होंगे। OnePlus Ace 5 के बारे में कहा जा रहा है कि यह फोन OnePlus 13R का ही थोड़ा हल्का वर्जन होगा। OnePlus Ace 5 सीरीज के लॉन्च से पहले कंपनी ने अब इसके कलर वेरिएंट्स, रैम-स्टोरे कंफिग्रेशन आदि को भी कंफर्म कर दिया है। आइए जानते हैं विस्तार से। 

OnePlus Ace 5 सीरीज 26 दिसंबर को मार्केट में दस्तक देने जा रही है। लॉन्च से पहले सीरीज के मॉडल्स के रैम-स्टोरे, कलर वेरिएंट्स का खुलासा कंपनी की ओर से कर दिया गया है। सीरीज को कंपनी 5 रैम-स्टोरेज कंफिग्रेशन में लॉन्च करने वाली है। इसमें 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB, और 16GB+1TB वेरिएंट्स देखने को मिल सकते हैं। 

Color Variants
OnePlus Ace 5 कलर वेरिएंट्स की बात करें तो फोन तीन शेड्स में लॉन्च हो सकता है जिसमें Gravitational Titanium, Full Speed Black, और Celestial Porcelain शामिल होगा। 

वहीं, Ace 5 Pro के कलर वेरिएंट्स (via) Moon White Porcelain, Submarine Black, और Starry Purple में आ सकते हैं। दोनों ही फोन में स्पेसिफिकेशंस में कई समानताएं मिल सकती हैं।

Display
दोनों ही फोन में 6.78 इंच का फ्लैट BOE X2 LTPO OLED डिस्प्ले होगा। डिस्प्ले में 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। 

Camera
सिक्योरिटी के लिए दोनों फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है। दोनों फोन ColorOS 15 पर रन करेंगे जो कि Android 15 के साथ आने वाला है। इनमें IR ब्लास्टर, अलर्ट स्लाइडर और डुअल स्पीकर के साथ मेटल फ्रेम होगा। दोनों फोन में 16MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है। 

रियर की बात करें तो Ace 5 Pro में 50MP का मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आ सकता है। जिसके साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस होगा। साथ में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मिल सकता है। 

Processor, Battery
OnePlus Ace 5 में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट आ सकता है। फोन में 6,400mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग होगी। वहीं, Ace 5 Pro में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिल सकता है। फोन में 6,100mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग आ सकती है। बता दें कि ये संभावित स्पेसिफिकेशंस हैं जो लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। 

Related Articles

Back to top button