R.O. No. :
विविध ख़बरें

Central Employees News: 54,339 शिकायतों का अंबार, सरकार बोली-1,12,30,957 शिकायतें हल

  • सरकार ने 23 अगस्त 2024 को लोक शिकायतों के प्रभावी निवारण के लिए व्यापक दिशानिर्देश जारी किए हैं।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। वर्ष 2020-2024 (31.10.2024 तक) तक पिछले पांच वर्षों के दौरान केन्द्रीकृत लोक शिकायत निवारण एवं निगरानी प्रणाली (सीपीजीआरएएमएस) पर कुल 1,12,30,957 शिकायतों का निवारण किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Rourkela Steel Plant ने दो वर्गों में जीता 15वां कलिंग सुरक्षा उत्कृष्टता प्लेटिनम पुरस्कार

और जनवरी-अक्टूबर, 2024 के दौरान सीपीजीआरएएमएस पोर्टल पर 23,24,323 शिकायतों के निवारण का वार्षिक उच्चतम स्तर रहा। सरकार ने नागरिकों के लिए शिकायत निवारण को समय पर, प्रभावी और सुलभ बनाने के लिए सीपीजीआरएएमएस में 10-कदमों वाले सुधार को अपनाया है।

ये खबर भी पढ़ें: Employee News: श्रम और रोजगार मंत्रालय का ई-श्रम पोर्टल और UAN नंबर पर सदन में ये जवाब    

केन्द्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में कहा-सरकार ने सीपीजीआरएएमएस पोर्टल पर एक लाख से अधिक शिकायत अधिकारियों की मैपिंग की है, जिससे केन्द्रीय मंत्रालयों के लिए 31 अक्टूबर 2024 तक लंबित लोक शिकायतों की संख्या को कम करके 54,339 के न्यूनतम स्तर पर लाने में मदद मिली है।

ये खबर भी पढ़ें: Pension Day: एनपीएस खत्म कर सभी को मिले ओपीएस

सरकार ने 23 अगस्त 2024 को लोक शिकायतों के प्रभावी निवारण के लिए व्यापक दिशानिर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों में मंत्रालयों/विभागों में समर्पित शिकायत कक्षों का निर्माण, अनुभवी एवं सक्षम नोडल अधिकारियों की नियुक्ति, शिकायतों के मूल कारण विश्लेषण एवं फीडबैक पर कार्रवाई करने पर जोर देना, अपीलीय प्राधिकारियों की नियुक्ति करके वृद्धि प्रक्रियाओं मजबूत करना, समाधान की ऊपरी समयसीमा को 30 दिन से घटाकर 21 दिन करने के साथ शिकायत बंद करने के दिशानिर्देश शामिल हैं। इन प्रयासों से निवारण की औसत समयसीमा 2019 में 28 दिन से कम होकर 2024 में 13 दिन करने में मदद मिली है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: भिलाई में बीएमएस की कार्यशाला, CBT ट्रस्टी और EPFO अधिकारी देंगे सवालों का जवाब, आप भी आइए

The post Central Employees News: 54,339 शिकायतों का अंबार, सरकार बोली-1,12,30,957 शिकायतें हल appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button