सेना एवं पुलिस भर्ती के लिए युवाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण, अचानक पहुंचे विधायक एवं कलेक्टर, दस किमी साथ दौड़कर बढ़ाया हौसला
डीएमएफ मद के माध्यम से दिया जा रहा प्रशिक्षण
विधायक श्री देवेंद्र यादव एवं कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने मौके पर पहुंचकर युवाओं का बढ़ाया हौसला
दुर्ग। सेना एवं पुलिस भर्ती की फिजिकल ट्रेनिंग के लिए ट्रेनर युवाओं को रनिंग की प्रैक्टिस करा रहे थे। इसी बीच भिलाई विधायक श्री देवेंद्र यादव और कलेक्टर डाॅ.सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज आपके बीच आपका हौसला बढ़ाने आये हैं। हम भी आपके साथ रनिंग करेंगे। इसके बाद वे दस किमी तक दौड़े। लगभग एक घंटे में रनिंग कम्प्लीट करने के बाद वे युवाओं से मिले। युवाओं के साथ बातचीत में विधायक श्री यादव ने कहा कि ट्रेनिंग से हमारा हुनर और निखर जाता है। साथ ही तेजी से दमखम बढ़ता है। इससे आत्मविश्वास भी बढ़ता है। कलेक्टर डाॅ. भुरे ने कहा कि युवाओं को यहाँ मेहनत करता हुआ देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। हम लोगों ने आप लोगों को कोचिंग देने सर्वश्रेष्ठ ट्रेनर उपलब्ध कराए हैं। आज आपके बीच इसलिए आये हैं कि आपको प्रोत्साहित कर सकें। जितनी कड़ी मेहनत जिंदगी में करेंगे, उतनी ही सफलता मिलेगी। सेना पुलिस भर्ती का प्रशिक्षण निरंतर चलेगा और इसके लिए बैच दर बैच ट्रेनिंग दी जाती रहेगी ताकि हमारे युवाओं का फौज में, पुलिस सेवाओं में जाने का सपना पूरा हो सके। इनके साथ ही एडीशनल एसपी श्री रोहित झा, सीएसपी श्री विवेक शुक्ला, ट्रैफिक सीएसपी श्री गुरजीत सिंह ने भी इसमें हिस्सा लिया।
लगभग एक हजार युवा ले रहे ट्रेनिंग-
इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्रेनिंग के नोडल अधिकारी श्री विवेक शुक्ला ने बताया कि आर्मी एवं पुलिस भर्ती के लिए फिजिकली फिट होना बहुत जरूरी होता है। हमारे ट्रेनर इसके लिए युवाओं को टिप्स देते हैं। इन टिप्स से युवाओं को काफी लाभ हो रहा है और इनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री अरुण वर्मा ने बताया कि डीएमएफ मद के माध्यम से हो रही यह ट्रेनिंग जिले के तीनों ब्लाक में विभिन्न केंद्रों में चलाई जा रही है। इसके लिए बैच बनाये गए हैं। इसके लिए डीएमएफ मद से बारह लाख रुपए प्रशिक्षण के लिए दिये गए हैं।
युवाओं ने किया था आग्रह-
बीते दिनों कलेक्टर डाॅ. भुरे रविशंकर स्टेडियम पहुंचे थे। यहाँ रिनोवेशन के सिलसिले में वे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ पहुंचे थे। वहाँ पर कुछ युवाओं ने उनसे आग्रह किया कि सेना और पुलिस में भर्ती के लिए फिजिकल ट्रेनिंग की जरूरत है। कलेक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया था कि जल्द ही इसकी व्यवस्था कराई जाएगी। डीएमएफ की शासी परिषद में इसका प्रस्ताव लाया गया और पारित हो गया। जिसके तुरंत बाद फिजिकल ट्रेनिंग आरंभ हो गई।
निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य के लिए दुर्ग जिले को राज्य स्तरीय सम्मान
दुर्ग। वर्ष 2020 में समग्र रूप से निर्वाचन कार्यों के संपादन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के लिए दुर्ग का चयन किया गया है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 के राज्य स्तरीय समारोह में 25 जनवरी को इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे का सम्मान किया जाएगा।
परपंरागत भारतीय तरीके से बनाया गया चिकन पूरी तरह सुरक्षित
जिले में अब तक नहीं आया बर्ड फ्लू का एक भी मामला, इस संबंध में फैली भ्रांतियों को दूर करने हुई एक दिवसीय कार्यशाला
दुर्ग। बर्ड फ्लू की आशंकाओं से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के संबंध में आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें पोल्ट्री व्यवसायी, पशुधन विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने बर्ड फ्लू से जुड़ी भ्रांतियाँ दूर की। वक्ताओं ने कहा कि फिलहाल बर्ड फ्लू का एक भी मामला जिले में नहीं आया है। भारतीय समाज में चिकन और अंडे परंपरागत रूप से पकाया जाता है जिससे स्वतः ही इस तरह के वायरस समाप्त हो जाते हैं। इसलिए लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं। वक्ताओं ने कहा कि चिकन और अंडे प्रोटीन के अच्छे स्रोत हैं। शक्ति और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दृष्टि से ये कारगर होता है। पशुधन विकास विभाग के उप संचालक डाॅ. चावला ने बताया कि 75 डिग्री फैरनहाइट से अधिक ताप पर बर्ड फ्लू का वायरस समाप्त हो जाता है। परंपरागत भारतीय खाना इससे काफी अधिक ताप पर पकता है। चिकन में भी ऐसा ही है इसलिए इसके प्रयोग में किसी तरह का जोखिम नहीं है। डाॅ. चावला ने कहा कि बर्ड फ्लू का जिले में कोई भी प्रकरण अभी तक नहीं आया है जहाँ से भी पक्षियों के अप्राकृतिक मौत की सूचना मिलती है वहाँ जांच की जाती है। अब तक जाँच में ऐसा कोई भी प्रकरण सामने नहीं आया है। डाॅ. डीडी झा ने इस अवसर पर कहा कि विभाग ने बर्ड फ्लू के संबंध में शासन द्वारा जारी किये गए सभी निर्देशों से पोल्ट्री व्यवसायियों को अवगत करा दिया है। वे इस संबंध में ध्यान भी रख रहे हैं। इसके लिए साफसफाई का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। सैनिटाइजेशन किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि ये बीमारी मनुष्य से मनुष्य में नहीं फैलती। डाॅ. यादव ने भी इस मौके पर बर्ड फ्लू के संबंध में रखी जाने वाली सावधानियों से लोगों को अवगत कराया। इस मौके पर डाॅ. मिश्रा ने भी संबोधन किया। वे पुणे में इस संबंध में तीन साल रिसर्च कर चुके हैं। उन्होंने भी अपना अनुभव साझा किया। इस मौके पर डाॅ. सिरमौर ने भी अपना संबोधन दिया। पोल्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भी इस विषय में अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि परंपरागत भारतीय खाना पूरी तरह से सुरक्षित होता है क्योंकि हम लोग पकाकर ही खाते हैं। अधपका खाने का रिवाज हमारे यहां नहीं है इसलिए इस तरह के वायरस से जुड़ा हुआ खतरा हमारे यहाँ नहीं है। बिना किसी हिचक के हमें चिकन और अंडों का इस्तेमाल जारी रखना चाहिए।
रिसली नगर निगम के वार्डों का हुआ आरक्षण
दुर्ग। रिसाली नगर निगम में होने वाले आगामी निर्वाचन हेतु आज वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण हो गई। कलेक्ट्रेट सभागार में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पर्चियां निकाल कर वार्ड आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण की गई। इस दौरान रिसाली निगम आयुक्त श्री प्रकाश सर्वे, सहायक कलेक्टर श्री जितेंद्र यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री अरुण वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री दिव्या वैष्णव मौजूद रहे।
नगर पालिक निगम रिसाली में आरक्षण – वार्ड क्रमांक 1 में अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 2 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 3 में ओबीसी (महिला), वार्ड क्रमांक 4 में ओबीसी (महिला), वार्ड क्रमांक 5 में ओबीसी (महिला), वार्ड क्रमांक 6 में अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 7 में अनुसूचित जनजाति, वार्ड क्रमांक 8 में अनुसूचित जनजाति, वार्ड क्रमांक 9 में अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 10 में अनुसूचित जनजाति (महिला), वार्ड क्रमांक 11 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 12 में ओबीसी, वार्ड क्रमांक 13 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 14 में अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 15 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 16 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 17 में अनारक्षित (महिला) , वार्ड क्रमांक 18 में अनारक्षित (महिला) , वार्ड क्रमांक 19 में ओबीसी, वार्ड क्रमांक 20 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 21 में अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 22 में ओबीसी, वार्ड क्रमांक 23 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 24 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 25 में ओबीसी, वार्ड क्रमांक 26 में अनारक्षित , वार्ड क्रमांक 27 में ओबीसी, वार्ड क्रमांक 28 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 29 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 30 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 31 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 32 में अनुसूचित जाति, वार्ड क्रमांक 33 में अनुसूचित जाति, वार्ड क्रमांक 34 में अनुसूचित जाति, वार्ड क्रमांक 35 में ओबीसी, वार्ड क्रमांक 36 में ओबीसी, वार्ड क्रमांक 37 में अनुसूचित जाति, वार्ड क्रमांक 38 में अनुसूचित जाति (महिला), वार्ड क्रमांक 39 में अनुसूचित जाति, वार्ड क्रमांक 40 में अनुसूचित जाति (महिला) आरक्षित है।
दुपहिया वाहन के दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए ’’हेलमेट जागरूकता रैली’’ का आयोजन आज
दुर्ग। दुपहिया वाहन की दुर्घटनाओं तथा युवा वर्ग में दुपहिया वाहन को तेज गति से चलाये जाने की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए दुर्घटनाओं एवं वाहन चालन संबंधी नियमों के प्रति दुर्ग के जनमानस में जागरूकता लाये जाने के संबंध में जिला एवं स़त्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग श्री राजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में “हेलमेट जागरूकता रैली” आज आयोजित की जा रही है। जागरूकता रैली का शुभारंभ 10ः30 बजे न्याय सदन से झंडा दिखाकर किया जायेगा।
आयोजित हेलमेट जागरूकता रैली न्याय सदन गौरव पथ नगर निगम के सामने से प्रारंभ होकर इंदिरा मार्केट, रेल्वे स्टेशन, विश्राम गृह होते हुए वापस न्याय सदन गौरव पथ पर समाप्त होगी।
आयोजित रैली का मुख्य उद्वेश्य लोगों में हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक करना तथा हेलमेट पहनने पर दुर्घटना में जान-माल की हानि से बचने के संबंध में जानकारी दी जायेगी। युवा वर्ग अत्यधिक तेज गति से बिना हेलमेट के अनियंत्रित होकर वाहन का चालन कर रहे है, जो दुर्घटना होने की स्थिति को निर्मित करती है। जो वाहन चालक के साथ-साथ सडक पर चल रहे लोगों पर दुर्घटना की स्थिति पैदा करती है। सडक दुर्घटना परिवार के साथ घटने वाली ऐसी घटना है जिसमें परिवार को पूर्णतः टुट जाता है उसे मानसिक क्षति के साथ -साथ आर्थिक क्षति भी होती है।
जागरूकता रैली के माध्मय से अधिक से अधिक लोगों तक मोटर यान अधिनियम की जानकारी पहॅूचाया जाना तथा हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करना है। हेलमेट जागरूकता रैली में न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण, पैरालीगल वाॅलिटियर शामिल होगें। साथ ही कोई भी व्यक्ति जागरूकता रैली में शामिल हो सकता है।
मुख्यमंत्री, चेटवा में आयोजित कुर्मी समाज के वार्षिक अधिवेशन में होंगे शामिल
दुर्ग। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज 24 जनवरी को जिले के विकासखंड धमधा के ग्राम पंचायत चेटवा (मुरमुंदा) में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री श्री बघेल दोपहर 2ः45 बजे हेलिकाॅपटर से यहां आएंगे। वे छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी छत्रिय समाज के 75वीं वार्षिक राज अधिवेशन कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात् शाम 4ः00 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर के लिए रवाना होंगे।