R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

आनलाईन शिकायत दर्ज कर सकते हैं आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की आनलाईन शिकायत दर्ज कर सकते हैं 

सी-विजिल एप्लीकेशन पर

       दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की घटनाओं की आँनलाईन   लाईन शिकायत दर्ज करने के लिए सी-विजिल एप्लीकेशन सेवा शुरू की गई है। गुगल प्ले स्टोर एवं एप्पल स्टोर पर यह सुविधा उपलब्ध है। कोई भी नागरिक एन्ड्राइड मोबाइल पर सी-विजिल एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। एन्ड्राइड फोन धारी को https://itues.apple.com/in/app/cvigil/id1455719541?mt=8 डाउनलोड करने हेतु https://eci.gov.in/cvigil में दिए गए लिंक का उपयोग किया जा सकता है। 

Related Articles

Back to top button