R.O. No. :
छत्तीसगढ़

कांग्रेसी पार्षदों ने अपने ही मेयर को पत्र लिखा- विशेष सामान्य सभा बुलाएं




बिलासपुर। नगम निगम में कांग्रेस की शहर सरकार है, इसके बाद भी कांग्रेस पार्षदों को सामान्य सभा के लिए पत्र लिखना पड़ रहा है। पार्षदों ने महापौर रामशरण यादव को पत्र लिख कर विशेष सामान्य सभा की बैठक बुलाने की मांग की है। पत्र में मेयर इन कांउसिल के सभी सभापतियों सहित 34 कांग्रेसी पार्षदों के हस्ताक्षर हैं।
पत्र में कहा गया है कि पिछले एक साल से अधिक समय के बाद भी सामान्य सभा नहीं बुलाई गई है। इस कारण नगर के विकास कार्य प्रभावित हुए हैं। जबकि एक साल में दो से लेकर चार सामान्य सभा की बैठक होना अनिवार्य है। बावजूद इसके सामान्य सभा का बैठक नहीं बुलाया जाना जनता के साथ अन्याय है। बैठक नहीं होने से नगर वासियों के लिए जरूरी नीतिगत फैसलों में विलम्ब हुआ है। निर्णय नहीं होने के कारण बहुत से कार्य प्रभावित हुए हैं। इसलिए मेयर अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए निगम अधिनियम 1956 की धारा 30 के तहत तत्काल विशेष सभा बुलाएं।

 







Previous articleसनी लियोनी महतारी वंदन योजना की हितग्राही
Next articleन्यायिक अधिकारियों को आधुनिकतम तकनीकी उपकरणों से सुसज्जित करना हमारी प्रतिबद्धता- सीजे सिन्हा


Related Articles

Back to top button