R.O. No. :
विविध ख़बरें

बोकारो महिला समिति वार्षिकोत्सव: कूट-कूट भरी प्रतिभाएं निकली मंच पर, गाना गाने से रोक न सके ईडी सुरेश रंगानी, डीआईसी बोले…

  • कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी के द्वारा गायन की प्रस्तुति थी।
  • महिला समिति की कार्यकारिणी दल ने अध्यक्षा अनिता तिवारी के नेतृत्व में बहुत ही रोचक प्रस्तुति दी।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। महिला समिति बोकारो का वार्षिक उत्सव मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वल से हुआ तथा सभागार में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत पौधों से किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों के दृष्टिकोण, कौशल और ज्ञान को बढ़ाने का प्लेटफॉर्म मिशन कर्मयोगी

अध्यक्ष महिला समिति अनीता तिवारी ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और समिति द्वारा किये गए समाज सेवा के कार्यों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सचिव द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारी CPGRAMS के बारे में जरूर जानें, 13 दिन में होता है शिकायतों का निवारण

महिला समिति की सचिव ऋचा प्रियदर्शिनी ने समिति की वार्षिक गतिविधियों का उल्लेख करते हुए वहां हो रहे विभिन्न कार्यों का विवरण दिया। कार्यक्रम को रोचक बनाते हुए महिला समिति की सदस्याओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं जिसमें नृत्य,गीत,स्किट आदि शामिल थीं।

ये खबर भी पढ़ें: Central Employees News: 54,339 शिकायतों का अंबार, सरकार बोली-1,12,30,957 शिकायतें हल

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी के द्वारा गायन की प्रस्तुति थी। महिला समिति की कार्यकारिणी दल ने अध्यक्षा अनिता तिवारी के नेतृत्व में बहुत ही रोचक प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी एस एल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने अपने भाषण में संपूर्ण कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए समिति द्वारा किए जा रहे नेक कार्य की सराहना की। कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक, बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक एवं वरीय अधिकारीगण सपत्नीक उपस्थित रहे तथा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी राज्य बीमा निगम: ESIC के बजट को मंजूरी, मनसुख मांडविया, करंदलाजे, डोला सेन और रामचंद्रन की मुहर

कार्यक्रम का समापन कोषाध्यक्ष अभिरुचि प्रिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। संपूर्ण कार्यक्रम की रूप रेखा समिति की अध्यक्षा अनिता तिवारी के नेतृत्व में उपाध्यक्षगण प्रीति शरण, मोनिका रंगानी, इति रथ, अल्का मनवटी,अंजू सिंह, देवजानी मिश्रा एवं सुदेशना सेनगुप्ता तथा समिति की कार्यकारिणी दल सचिव ऋचा प्रियदर्शिनी, सांस्कृतिक सचिव श्वेता कुमार, सोप इन चार्ज पुष्पा भारतीय, कोषाध्यक्ष अभिरुचि प्रिया, सह कोषाध्यक्ष अंजली तिवारी, सुरभि प्रभारी अनीशा झा व जया मधुलिका, विद्यालय प्रभारी नीतू सुनीत व आशा राज, सैनिटरी इन चार्ज प्रीति राजेश तथा सदस्या समिता मोहंती की मेहनत और लगन से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: One Rank-One Pension: पूर्व सैनिकों के लिए पेंशन और नौकरी के अवसर, हर 5 साल में संशोधन

The post बोकारो महिला समिति वार्षिकोत्सव: कूट-कूट भरी प्रतिभाएं निकली मंच पर, गाना गाने से रोक न सके ईडी सुरेश रंगानी, डीआईसी बोले… appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button