R.O. No. :
विविध ख़बरें

भिलाई स्टील प्लांट: कर्मचारियों की पत्नियों ने भी संभाला मोर्चा, कहा-हम भी हैं तैयार

  • मास्टर तकनीशियन (मर्चेंट मिल) सुरेन्द्र नंदेश्वर ने बचाव सेवा पर प्रस्तुति देते हुए अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित नागरिक सुरक्षा संगठन छत्तीसगढ़ (भारत सरकार-गृह मंत्रालय से संबद्ध) द्वारा स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के कर्मचारियों की धर्मपत्नियों,गृहिणियों हेतु एक दिवसीय विशेष बुनियादी नागरिक सुरक्षा कार्यशाला हम भी है तैयार का आयोजन एलएंडडी विभाग के सभागार में किया गया। इस कार्यशाला में 20 महिलाओं ने भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें: One Rank-One Pension: पूर्व सैनिकों के लिए पेंशन और नौकरी के अवसर, हर 5 साल में संशोधन

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) एस के घोषाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि संयंत्र की सुरक्षा में महिलाएँ अपनी भूमिका बखूबी निभा रही हैं। महिलाएँ भी नागरिक सुरक्षा के कार्य को बखूबी कर सकती हैं।

ये खबर भी पढ़ें: मुद्रास्फीति और वेतन वृद्धि के लिए ईपीएस 95 पेंशन को हर 5-10 साल में किया जाए संशोधित

जन जागरूकता व क्षमता विकास हेतु चलाए जा रहे इस कार्यशाला में भाग लेकर विपरीत परिस्थिति से निपटने, आपदा में कम से कम हताहत होने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करें, नागरिक सुरक्षा संगठन के माध्यम से यही हमारा प्रयास है। इस कार्यशाला के माध्यम से निश्चित ही सभी प्रतिभागी महिलाओं को उचित मार्गदर्शन एवं धैर्य के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें: BIG NEWS: 1 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगाना अनिवार्य, यह है प्रॉसेस

इस कार्यशाला का उद्देश्य किसी भी आपदा, विपरीत परिस्थिति व संकटकालीन समय में गृहणियों को धैर्य व हिम्मत के साथ कैसे कार्य करना है, संकट से जूझना व उसका सामना करना, अपना व साथी का बचाव कैसे करना है, पीड़ित को सहारा देना, ट्रांसपोर्ट करना, रस्सी से बचाव कार्य तथा प्राथमिक उपचार आदि विषयों पर समझ को बढ़ाना है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL के डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह का Bokaro Steel Plant दौरा और सौगात, पढ़िए डिटेल

अतः गृहणियों को इस हेतु तैयार करने की जिम्मेदारी नागरिक सुरक्षा संगठन, छत्तीसगढ़ ने लिया है और ‘‘हम भी है तैयार‘‘ के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है। घर की सम्पूर्ण जिम्मेदारियां महिलाएं ही संभालती है व इस दौरान घर में कोई आपदा या विपरीत आकस्मिक परिस्थिति होने पर स्वयं व परिवार को सुरक्षित रखना व शीघ्र निर्णय लेने में सक्षम बनाना, 112 की सेवाएं बुलाना एवं अपना मनोबल बनाए रखना इत्यादि विषयों में उन्हें सविस्तार जानकारी प्रदान की गई।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL बोकारो हॉफ मैराथन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 21,10, 5 और 2 किलोमीटर की दौड़, कैश पुरस्कार

कार्यशाला में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल महाविद्यालय, नागपुर (राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा महाविद्यालय) से प्रशिक्षित प्रशिक्षकगणों में अनुभाग अधिकारी/कनिष्ठ स्टाफ अधिकारी (ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग) श्री स्वतंत्र कुमार ने नागरिक सुरक्षा के इतिहास, उद्देश्य, भूमिका, आपदा प्रबंधन, अग्नि सुरक्षा, घरेलु सुरक्षा, घरेलु उपकरण, विद्युत सुरक्षा समेत संचार सेवा विषय पर अपना प्रभावशाली व्याख्यान प्रस्तुत किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: पर्यावरण जागरुकता का मंत्र, “क्वेस्ट-ऑन” और EMD में ये इवेंट

मास्टर तकनीशियन (मर्चेंट मिल) सुरेन्द्र नंदेश्वर ने बचाव सेवा पर प्रस्तुति देते हुए अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। नर्सिंग आफिसर (राष्ट्रीय औद्योगिक स्वास्थ्य सेवा केन्द्र विभाग) दिनेश एस ग्वाल ने प्रथमोपचार विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: पर्यावरण जागरुकता का मंत्र, “क्वेस्ट-ऑन” और EMD में ये इवेंट

स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के विभाग के कर्मचारियों की धर्मपत्नियों/गृहिणियों ने एक दिवसीय विशेष बुनियादी नागरिक सुरक्षा कार्यशाला को बहुउपयोगी बताया तथा इस जानकारीपरक कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला के पाठ्यक्रम समन्वयक अनुभाग अधिकारी (ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग) स्वतंत्र कुमार थे।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: दल्ली माइंस ने भुवनेश्वर में जीता 15वां कलिंगा सुरक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार

The post भिलाई स्टील प्लांट: कर्मचारियों की पत्नियों ने भी संभाला मोर्चा, कहा-हम भी हैं तैयार appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button