R.O. No. :
विविध ख़बरें

BSP DIC Cricket Tournament: तेज करण की धांसू बल्लेबाजी से भी नहीं बचा NIT Raipur, CICA ने जीता फाइनल

  • 18 रन से सीका ने ट्राफी पर कब्जा कर लिया।

  • मैन ऑफ द मैच गोवर्धन रात्रे।

  • मैन ऑफ सीरिज कपिल नायडू रहे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों ने क्रिकेट के मैदान पर भी धांसू प्रदर्शन किया। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन की ओर से डीआईसी क्रिकेट टूनार्मेंट का फाइनल रोमांचक रहा। NIT Raipur और CICA के बीच मैन ने सबकी धड़कन को कुछ समय के लिए रोक दिया था। रोमांचक मैच में सीका की टीम ने एनआईटी रायपुर को 18 रनों से हरा दिया।

सीका ने पहले बैटिंग की। 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 149 रन बनाए। जवाब में उतरी एनआईटी रायपुर की टीम 4 विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी। इस तरह 18 रन से सीका ने ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मैन ऑफ द मैच गोवर्धन रात्रे, मैन ऑफ सीरिज कपिल नायडू रहे।

भिलाई स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता समेत तमाम ईडी, सेफी चेयरमैन एनके बंछोर, बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्र के हाथों अवॉर्ड दिए गए।

बीएसपी के सेक्टर 1 क्रिकेट ग्राउंड पर सोमवार शाम को फाइनल मैच खेला गया। सीका की तरफ से पहले विकेट के लिए 99 रन की पार्टनशिप हुई। पहले विकेट के लिए एनआईटी ने भी 100 को पार कर दिया था। 11 ओवर तक लग रहा था कि एनआईटी जीत जाएगी, लेकिन सीएंडआईटी के एजीएम तेज करण का विकेट गिर गया।

तेज करण ने 39 बाल पर 62 रन बनाए। एक चौका और 7 छक्का मारा। सौरव ने 41 रन बनाया। विकेट गिरते ही टीम लड़खड़ा गई और रन बनाना मुश्किल हो गया। 102 रन पर पहला विकेट गिरा था। सीका से गोवर्धन रात्रे रॉट आउट 78 रन बनाए। राव ने 43 बन जोड़ा।

इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, ईडी (वर्क्स) अंजनी कुमार, ईडी एमएम) एके चक्रवती, ईडी (प्रोजेक्ट) एस मुखोपाध्याय, ईडी (फाईनेंस) डॉ. ए के पंडा तथा ईडी (एच आर) पवन कुमार, ईडी (माइंस) बीके गिरी, ईडी (आपरेशन) राकेश कुमार, ईडी (सीएफपी) एसके गजभिए, ईडी (एमएंडएचएस) डॉ. एम रविन्द्रनाथ, कार्यकारी ईडी (रावघाट) अरूण कुमार एवं सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर सहित मुख्य महाप्रबंधकगण एवं वरिष्ठ अधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस महती प्रतियोगिता को सफल बनाने में एस.सी. एंड सी.ए. से सहीराम जाखड़ व उनकी टीम एवं आफिसर्स एसोसिएशन से सचिव संजय तिवारी एवं समन्वयक डीपीएस बरार सहित सभी पदाधिकारियों एवं जोनल प्रतिनिधियों का विशेष योगदान रहा।

The post BSP DIC Cricket Tournament: तेज करण की धांसू बल्लेबाजी से भी नहीं बचा NIT Raipur, CICA ने जीता फाइनल appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button