हमारे घर के पते पर ‘‘छत्तीसगढ़’’ लिखा है,यह हमारे श्रद्धेय स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की वजह से संभव हुआ है-नपा अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर
जामुल:- प्रदेश शासन के आहवान पर नगर पालिका जामुल में अटल सुशासन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी अंकुर पाण्डेय ने सभी अतिथियों को सम्मान करते हुए बताया कि यह आयोजन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के 100वीं जयंती के अवसर पर अटल परिसर बनने के उपलक्ष्य में किया गया है। कार्यक्रम में वर्चुअल ऑनलाईन भूमि पूजन होगा। आयोजन समारोह के मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर थे,जिन्होंने अटल सुशासन समारोह को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि आज यदि हमारे घर के पते पर ‘‘छत्तीसगढ़’’ लिखा है तो यह हमारे भारत रत्न श्रद्धेय स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की वजह से संभव हुआ है । जिनकी 100वीं जयंती को हम सब मिलकर सुशासन दिवस के रूप में मना रहे हैं। पूज्य अटल बिहारी वाजपेयी जो कि सोच यह थी कि सुशासन का मतलब राष्ट्र में समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति को सभी योजनाओं का लाभ मिले एवं अनुशासन के साथ सत्ता संचालक होकर जिम्मेदारी पूर्वक जरूरत मंद एवं वंचितो तक सुविधा पहुंचाना है, यही समाज सेवा है। ताकि हर तबके के जीवन में प्रगति एवं उन्नति आ सके।आज इस स्थल पर तीस लाख रूपये के लागत से अटल परिसर का निर्माण होगा जिसमें श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगेगी और गार्डन भी बनेंगा।
इस अवसर पर पार्षद कविता विश्वाल, दीपक गुप्ता, वरिष्ठ नागरिक देव बिहारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये । समारोह में पार्षद खम्हन सिंह ठाकुर, चुम्मन वर्मा, राम दुलार साहू, के. राजू,जितेन्द्र साहू, सोनू यादव, सरस बर्मन, दिलीप सिंह, लल्लन सिंह, दुर्योधन साहू, प्रदीप सिंह, तोषण राजपूत, ओमप्रकाश साहू, बिशेश्वर वर्मा, अनिता साहू, हेमलता साहू, धनेश्वरी वर्मा, जानकी मानिकपुरी, रानी, संतोषी वर्मा सहित पालिका के अधिकारी के.एन. ताम्रकार, विनोद कनौजिया, पुनीत वर्मा, कर्मचारीगण नीलकंठ वर्मा, आशा जंघेल, मोहन वर्मा, हर्षा मेहरा, मेघनाथ सोनी, नरेन्द्र मढ़रिया, महेन्द्र परगनिहा, बशीर खान, श्यामरतन, देवकुमार, पुरूषोत्तम सोनी, भानु चौहान सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
The post हमारे घर के पते पर ‘‘छत्तीसगढ़’’ लिखा है,यह हमारे श्रद्धेय स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की वजह से संभव हुआ है-नपा अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर appeared first on Pramodan News.