R.O. No. :
विविध ख़बरें

Pension संबंधी निर्देशों और पेंशन फॉर्म के सरलीकरण पर बड़ी खबर

  • 1600वां आईजीओटी कर्मयोगी पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने की महत्वपूर्ण उपलब्धि।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार का कहना है कि देश भर में लाखों पेंशनभोगियों के लिए जीवनयापन में आसानी को बढ़ावा देने के संदर्भ में पेंशन संबंधी निर्देशों की संकलन पुस्तिका और पेंशन फॉर्म के सरलीकरण का शुभारंभ किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Western Coalfields Limited में विश्व ध्यान दिवस पर कर्मचारी और अधिकारी ध्यान में लीन

पेंशन मंत्रालय प्रौद्योगिकी का लाभ उठाते हुए और सरकारी कर्मचारियों की क्षमता बढ़ाने के लिए कई और अभिनव कदम उठाना जारी रखेगा, ताकि वे सामूहिक रूप से विकसित भारत @2047 के लक्ष्य को तेजी से हासिल करने के लिए काम करें।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी राज्य बीमा निगम: ESIC के बजट को मंजूरी, मनसुख मांडविया, करंदलाजे, डोला सेन और रामचंद्रन की मुहर

केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); तथा  प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय; परमाणु ऊर्जा विभाग और  अंतरिक्ष विभाग राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह एक अभियान का आगाज कर रहे हैं। प्रौद्योगिकी का लाभ के साथ शासन सुधारों का सामाजिक-आर्थिक प्रभाव लंबे समय तक बना रहता है।

ये खबर भी पढ़ें: One Rank-One Pension: पूर्व सैनिकों के लिए पेंशन और नौकरी के अवसर, हर 5 साल में संशोधन

राज्य मंत्री (पीपी) सुशासन दिवस पर निम्नलिखित पहलों का शुभारंभ करेंगे

-आईजीओटी कर्मयोगी प्लेटफॉर्म पर केंद्रीय मंत्रालयों और राज्यों के लिए नया आईजीओटी कर्मयोगी डैशबोर्ड, ताकि मंत्रालय/विभाग/संगठन (एमडीओ) के अग्रणी व्यक्ति और राज्य प्रशासक अपने-अपने निकायों का अधिक प्रभावी ढंग से निगरानी कर सकें तथा सीखने में प्रतिस्पर्धा और नवाचार की भावना को बढ़ावा दे सकें।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Pension: बारिश के बीच पेंशनरों ने चेन्नई EPFO कार्यालय घेरा, भारी हंगामा

-1600वां आईजीओटी कर्मयोगी पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने की महत्वपूर्ण उपलब्धि। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और कर्मयोगी भारत इस मंच को ऐसे उच्च गुणवत्ता वाले पाठ्यक्रमों से समृद्ध करना जारी रखने की योजना बना रहे हैं, ताकि यह कर्मचारियों की सभी भूमिकाओं पर आधारित शिक्षण आवश्यकताओं के लिए एकल समाधान स्थल बन जाए।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगियों का BJP पर गुस्सा: न OPS और न ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर EPS 95 हायर पेंशन लागू

-विकसित पंचायत पहल, “मिशन कर्मयोगी” की एक परिवर्तनकारी परियोजना है, जिसका उद्देश्य पूरे भारत में पंचायती राज संस्थानों (पीआरआई) की क्षमताओं को मजबूत करना और उन्हें शासन और सेवा अदायगी की गुणवत्ता पर दीर्घकालिक प्रभाव डालने में सक्षम बनाना है।

ये खबर भी पढ़ें: Pension News: पेंशन विभाग सुनेगा फरियाद, यहां दर्ज कीजिए शिकायत, 24 तक मौका

-सीपीजीआरएएमएस वार्षिक रिपोर्ट, 2024 का शुभारंभ, जिसमें सार्वजनिक सेवा अदायगी की प्रभावशीलता बढ़ाने की दिशा में निगरानी किए गए प्रमुख मापदंडों और प्राप्त प्रगति पर प्रकाश डाला गया है।

ये खबर भी पढ़ें: कौन चाहता है ईपीएस 95 पेंशनभोगियों की न बढ़े पेंशन, पढ़िए डिटेल

The post Pension संबंधी निर्देशों और पेंशन फॉर्म के सरलीकरण पर बड़ी खबर appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button