भिलाई स्टील प्लांट आयरन ओर माइंस: बीएसपी राजहरा माइंस महिला समाज ने जरूरी सामान संग बांटा 140 कंबल
- राजहरा महिला समाज ने कई ग्राम पंचायत को विभिन्न आवश्यक सामग्रियों का वितरण भी किया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के राजहरा माइंस क्षेत्र के राजहरा महिला समाज द्वारा विगत दिनों समाज सेवा के तहत, अपने आसपास के ग्राम जमरूवा एवं साल्हे के ग्रामीण जनों को ठंड से बचने के लिए 140 कंबल का वितरण किया गयाl
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: दल्ली माइंस ने भुवनेश्वर में जीता 15वां कलिंगा सुरक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार
कंबल वितरण के अवसर पर राजहरा महिला समाज की अध्यक्षा रेखा सिंह गहरवाल ने कहा है कि राजहरा महिला समाज के द्वारा, समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा भिन्न कार्य किया जाता हैl हम ग्रामीण अंचलों में जाकर लोगों की जरूरत के हिसाब से आवश्यक सामग्री का वितरण करते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant प्रबंधन के खिलाफ आर-पार की रणनीति, NJCS लीडर राजेंद्र सिंह की धमकी
हमारे संस्था की ओर से ग्रामीण अंचल में जाकर नेत्र शिविर लगाकर नेत्र जांच तथा चश्मा वितरण, स्वास्थ्य जांच संबंधित शिविर लगाकर स्वास्थ्य संबंधित जांच एवं दवाई का वितरण किया जाता है। साथ ही अआस्पस के ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जाता है।
ये खबर भी पढ़ें: EPFO Fraud: क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा की कंपनी ने कर्मचारियों के वेतन से काटे 23 लाख, PF खाते में नहीं किया जमा, गिरफ्तारी वारंट जारी
राजहरा महिला समाज ने कई ग्राम पंचायत को विभिन्न आवश्यक सामग्रियों का वितरण भी किया है। इस अवसर पर राजहरा महिला समाज की अध्यक्ष रेखा गहरवार सहित उषा रामटेक, आशालता मजगहे, आरती कापरे, प्रभा सिंह, प्रतिमा सिंह, मिनौती बास्के एवं कार्मिक विभाग के अधिकारी शशांक राव, पर्यावरण अधिकारी एके सार्वे और महिला समाज के केयर टेकर सोनउ राम साहू उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: ED Works Skills Competition: बीएसपी के 65 प्रतिभावान कर्मचारियों ने जीते अवॉर्ड, 5 हजार तक मिला
The post भिलाई स्टील प्लांट आयरन ओर माइंस: बीएसपी राजहरा माइंस महिला समाज ने जरूरी सामान संग बांटा 140 कंबल appeared first on Suchnaji.