R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्यशाला संपन्न

भिलाई-छत्तीसगढ़ प्रदेश में इस वर्ष से सभी विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों को लागू किया जा रहा है।अंचल के श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में भी नए सत्र में इसी के तहत पढ़ाई होगी।उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के प्राध्यापकों की कार्यशाला रखी गई।जिसमे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी बिंदुओं पर सारगर्भित चर्चकी गई ।प्रारंभ में कुलपति डॉ ए के झा ने कहा कि सबसे बड़ा कार्य यह है कि हमारे विधार्थी इस नीति के सभी बिंदुओं को समझे और इससे उन्हें होने वाले फायदे विशेष कर करियर में का ज्ञान रहे।राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पाठ्यक्रमों को भी विधार्थियों के लिए उपयोगी और ज्ञान वर्धक बनाया गया है।

विश्वविद्यालय के डायरेक्टर विकास डॉ सुशील चंद्र तिवारी ने भी जेनेरिक इलेक्टिव और स्किल इन्हांसमेंट कोर्स की जानकारी दी।उन्होंने परीक्षा सिस्टम पर भी प्रकाश डाला। कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ रवि श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रेडिट सिस्टम क्या है और इसकी गड़ना कैसी की जाती है।चार वर्षों के स्नातक पाठ्यक्रम की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों से इलेक्टिव कोर्स का चयन बहुत सावधानी से किए जाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए पूल पर जोर दिया।परीक्षा नियंत्रक डॉ संदीप श्रीवास्तव ने भी इस संबंध में आंतरिक मूल्यांकन संबंधी जानकारी दी।कार्यक्रम में सभी विभागों के प्राध्यापक उपस्थित थे।आभार प्रदर्शन डी एस डब्लू प्राची निमजे ने किया।

The post श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्यशाला संपन्न first appeared on Pramodan News.

Related Articles

Back to top button