R.O. No. :
विविध ख़बरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन के शोक में SAIL BSL, 29 को हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम कैंसिल, अब 5 जनवरी को

  • 15 दिसम्बर को बीएसएल ने हैप्पी स्ट्रीट का शुभारम्भ किया था।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। पूर्व प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Dr. Manmohan Singh) के निधन के शोक में देश डूबा हुआ है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) का बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) भी शोक मना रहा है। इसलिए आयोजनों को स्थगित कर दिया गया है। 29 दिसंबर को होने वाले हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम को भी कैंसिल कर दिया गया है। अब यह 5 जनवरी को होगा। बीएसएल जनसंपर्क विभाग (BSL Public Relations Department) ने भी इसकी पुष्टि की है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL बोकारो हॉफ मैराथन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 21,10, 5 और 2 किलोमीटर की दौड़, कैश पुरस्कार

बता दें कि पिछले साल की तरह इस वर्ष भी बीएसएल के तत्वावधान में हैप्पी स्ट्रीट (Happy Street) का उदघाटन 15 दिसम्बर को किया गया था। एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो के थीम को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से किए जा रहे इस आयोजन में बोकारो के विभिन्न स्कूल, अन्य शिक्षण संस्थान, महिला समिति, संगीत कला अकादमी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, रोटरी क्लब ऑफ मिड टाउन कपल्स, पोस्टल फ़िलाटेली ग्रुप, एक्स सर्विसमैन एसोशिएशन सहित अन्य संस्थाएं शामिल हुईं थीं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: पर्यावरण जागरुकता का मंत्र, “क्वेस्ट-ऑन” और EMD में ये इवेंट

हैप्पी स्ट्रीट का मकसद लोगों को एक स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करना है जिसमें सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों के विशेषज्ञ अपने प्रदर्शन से लोगों को स्वस्थ और सुखी जीवन के लिए प्रेरित करना है।

ये खबर भी पढ़ें: CPI(M) 8th Chhattisgarh State Conference: एसपी डे, डीवीएस रेड्डी, धर्मराज, पराते, मनोहर को मिली स्टेट कमेटी में जगह

इसके लिए हॅप्पी स्ट्रीट में बोकारो मॉल मोड़ से गाँधी चौक तक की एक लेन सुबह 07 बजे से 10 बजे तक रविवार को गाड़ियों के आवागमन के लिए अस्थायी रूप से बंद कर किया जाता है। हैप्पी स्ट्रीट में बोकारो वासी एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो के आह्वान के तहत विभिन्न गतिवधियों का लाभ और आनंद उठाते हैं। हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम का समापन सेल दिवस के अवसर पर 24 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार को किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: दल्ली माइंस ने भुवनेश्वर में जीता 15वां कलिंगा सुरक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार

The post पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन के शोक में SAIL BSL, 29 को हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम कैंसिल, अब 5 जनवरी को appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button