पंचशील बुद्ध विहार में सामाजिक चेतना के साथ मनी बाबा साहब की जयंती, निकली भव्य नगर रैली

मीना वर्मा ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन, संविधान प्रति और स्मृति चिह्न भेंट
प्रेमलता डोंगरे ने साझा किया अम्बेडकर जी के बचपन का प्रेरक प्रसंग
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दी भावनात्मक प्रस्तुतियां, युवाओं को स्वरोजगार की प्रेरणा
डॉ. कुशवाहा ने ग्राम गोढ़ी में आगामी आयोजन की दी जानकारी
सोशल मीडिया को बताया जागरूकता का प्रभावी माध्यम – सुरेश वाहने
किशन बोरकर के नेतृत्व में निकली नगर भ्रमण रैली में दिखा युवाओं का उत्साह
सैकड़ों बौद्ध अनुयायी और अम्बेडकरवादी विचारधारा से जुड़े लोग रहे शामिल
कुम्हारी, दुर्ग। भारतीय बौद्ध महासभा शाखा कुम्हारी के तत्वावधान में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पंचशील बुद्ध विहार, शिवनगर में सामाजिक चेतना और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर ध्वजारोहण, केक वितरण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और भव्य रैली का आयोजन हुआ।
मुख्य अतिथि मीना वर्मा ने किया उद्घाटन
कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका परिषद कुम्हारी अध्यक्ष श्रीमती मीना वर्मा द्वारा पंचशील ध्वज फहराकर की गई। उन्होंने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा, “हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर ही समाज में सच्चे बदलाव लाना है।”
प्रेमलता डोंगरे ने सुनाया बाबा साहब का बचपन
महासभा अध्यक्ष प्रेमलता डोंगरे ने अम्बेडकर जी के बचपन का मार्मिक प्रसंग सुनाया और कहा कि सामाजिक कुरीतियों से लड़ने में उनका योगदान अतुलनीय है। इस दौरान उन्होंने श्रीमती वर्मा को संविधान की प्रति व स्मृति चिह्न भेंट किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और युवा प्रेरणा
दोपहर में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि विनोद बंसोड़ (पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष, बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया) ने युवाओं को स्वरोजगार अपनाने की प्रेरणा दी।
विशेष अतिथि डॉ. बीएनएस कुशवाहा ने समाज में जागरूकता बढ़ने की बात कही और बताया कि ग्राम गोढ़ी में जल्द ही बुद्ध जयंती का आयोजन होगा।
सोशल मीडिया की भूमिका
मीडिया प्रभारी सुरेश वाहने ने संविधानिक अधिकारों के उपयोग पर बल देते हुए कहा, “हर आंदोलन में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसे समझकर उपयोग करें।”
सम्मान और स्मृति चिह्न भेंट
इस अवसर पर विनोद बंसोड़, डॉ. कुशवाहा, विक्रमशाह ठाकुर, सहित अन्य विशिष्टजनों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।
नगर भ्रमण रैली में युवाओं का जोश
संगठन मंत्री किशन बोरकर के नेतृत्व में बुद्ध विहार से नगर भ्रमण रैली निकाली गई, जिसमें युवाओं ने जोश से भाग लिया। यह रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः बुद्ध विहार में विसर्जित हुई।
प्रमुख उपस्थिति
कार्यक्रम में बौद्ध उपासक-उपासिकाओं, अम्बेडकरवादियों सहित प्रबुद्धजन उपस्थित थे जिनमें मुख्य रूप श्रीमती साधना स्वर्णकार, सचिव अन्नू शिवणकर, अनिता जनबंधु, प्रतिमा जनबंधु, पुजा जनबंधु, ललिना जांबुलकर, पंचशीला सहारे, श्रीमती तृप्ति चंद्राकर, वंदना पाटील, मनोज वर्मा, सुनिता साखरे, डिगंबर टेंभेकर, सावित्री बाई सहारे, हंसराज गजभिए, वंदना गायकवाड़ आदि शामिल थे।
कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री किशन बोरकर ने तथा आभार प्रदर्शन सुरेश वाहने ने किया।
“संविधान शिल्पी बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि – उनके विचारों को अपनाना और आगे बढ़ाना है।”



