Bhilai Steel Plant से रिटायर हो रहे ये अधिकारी, OA देगा विदाई, आफिसर्स एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा 4 जनवरी को
- ओए-बीएसपी द्वारा दिसम्बर माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान समारोह का आयोजन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) द्वारा दिसम्बर में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान समारोह 30 दिसंबर की शाम 7 बजे प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में आयोजित किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL: मिडिल और हाई स्कूल विज्ञान शिक्षकों की व्यावसायिक क्षमता निर्माण के लिए जॉय ऑफ लर्निंग फाउंडेशन के साथ MOA
ओए-बीएसपी महासचिव परविंदर सिंह ने बताया कि आफिसर्स एसोसिएशन ने सम्मान की परम्परा को कायम रखते हुए दिसम्बर माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: CITU से अलग हुआ हिन्दुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन, सहयोग न मिलने का आरोप, लौटाई संबद्धता
उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में कुल 131 अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिसमें से जनवरी से नवम्बर 2024 तक के कुल 124 सेवानिवृत्त अधिकारियों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया जा चुका है।
इस माह कुल 07 सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के सम्मान हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Township: 4 जनवरी तक साढ़े 3 घंटे बिजली कटौती, आया शेड्यूल
सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में ये शामिल
शैलेन्द्र कुमार वर्मा, जीएम (प्लेट मिल), काशीनाथ मलिक, जीएम (आरएसएम), सुशांत कुमार हलधर, जीएम (सीओसीसीडी), दयाशंकर शर्मा, डीजीएम (ब्लास्ट फर्नेस), अरूण कुमार, डिप्टी मैनेजर (एमडब्ल्यूआरएम) एवं बाबू लाल वासनिक जूनियर मैनेजर (ओपी-2)। ओए-बीएसपी द्वारा इन वरिष्ठ सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: NMDC का पीआरएसआई राष्ट्रीय पुरस्कारों में शानदार प्रदर्शन, अनुसंधान, विकास, सीएसआर और कॉर्पोरेट संचार में मिले 6 पुरस्कार
वार्षिक आमसभा 4 जनवरी को प्रगति भवन में
06.12.2024 को बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से ओए-बीएसपी की वार्षिक आमसभा 4.01.2025 को सम्पन्न कराए जाने का निर्णय लिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL राउरकेला स्टील प्लांट: इंदिरा गांधी पार्क चिड़ियाघर ने संवारा तेंदुए का बाड़ा, डीआइसी ने काटा फीता
प्रगति भवन, सिविक सेंटर में आयोजित होने वाली वार्षिक आमसभा में अध्यक्षीय उद्बोधन ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर के द्वारा दिया जाएगा एवं ओए महासचिव परविंदर सिंह के द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: DIC साहब…! समय पर नहीं मिलता वेतन, बोनस भी अटका, काम से निकालने की धमकी देते हैं अधिकारी
कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 का आय-व्यय लेखा प्रस्तुत किया जाएगा एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंकेक्षक की नियुक्ति की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: DIC साहब…! समय पर नहीं मिलता वेतन, बोनस भी अटका, काम से निकालने की धमकी देते हैं अधिकारी
The post Bhilai Steel Plant से रिटायर हो रहे ये अधिकारी, OA देगा विदाई, आफिसर्स एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा 4 जनवरी को appeared first on Suchnaji.