R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के फर्जी हस्ताक्षर करने वाले अपराधीयों के खिलाफ एसपी को सौंपा ज्ञापन

प्रदेश कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ, शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने आरोपीयों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की


       रायपुर।
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के नाम का दुरूपयोग कर मकान दिलाने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे के निर्देशन में विधी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन रायपुर को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस अध्यक्ष के नाम से फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जीवाड़ा करने वाले सुनील नायक, प्रीति नायक, अजय कुमार, ए. रवि राव और अन्य आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के छबि खराब करने सुनोयिजत ढ़ंग से षडंयत्रपूर्वक धोखाधड़ी कर कुटरचित दस्तावेज तैयार कर प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान दिलाने के नाम से गरीबो से मोटी रकम लिये। यह गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। आवास दिलाने का झांसा देकर गरीबो से करोड़ो की ठगी करने वाले अपराधीयों के खिलाफ अपराध पंजीकृत करने पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस कंट्रोल रूम सिविल लाईन में ज्ञापन सौंप कर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की गयी।


       ज्ञापन सौपने शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधी विभाग के उपाध्यक्ष देवा देवांगन, प्रभारी महामंत्री मोहन लाल निषाद, सुरेन्द्र वर्मा, विजय राठौर, राजेश सिंह ठाकुर, अवध नारायण द्विवेदी, दाऊलाल साहू, अंकित मिश्रा मनोज सोनकर, सादिक अली उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button