विविध ख़बरें
सांसद सुनील सोनी के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया
सांसद सुनील सोनी ने छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता का किया अपमान माफी मांगे भाजपा
छत्तीसगढ़ में किसानों मजदूरों, युवाओं, महिलाओं की सरकार, भाजपा इन्हें अपराधी बोलकर कर रही है इनका अपमान
रायपुर। भाजपा सांसद सुनील सोनी के बयान की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सांसद सुनील सोनी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार को अपराधियों की सरकार बोलकर छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता का अपमान किया है, जनमत का अपमान किया है। लगातार भाजपा के नेता सांसद विधायक के द्वारा जनता को अपमानित करने वाले भाषा का ही उपयोग किया जा हैं। भाजपा सांसद सुनील सोनी के बयान से भाजपा की गिरी हुई नकारात्मक अहंकारी सोच प्रदर्शित हो रही हैं। भाजपा नेताओं की मानसिक दशा ठीक नहीं है। इसके पहले मुख्यमंत्री रहते डॉ रमन सिंह ने तत्कालीन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छोटा आदमी कहकर अपमानित किया था। सुनील सोनी ने कोरोना काल के दौरान एम्स में इलाज करा रहे एक विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ भावना भड़काने वाला बयान बाजी किया था जिसका एम्स ने खंडन किया था। राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने किसान आंदोलन में शामिल किसानों को नक्सली बताकर किसानों का अपमान किया था।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि राज्य के सरकार को अपराधियों के सरकार बताने वाले भाजपा सांसद सुनील सोनी को आत्म अवलोकन करना चाहिए कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार बनने के बाद एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में अपराधिक घटनाओं में कमी आई है, हत्या, बलात्कार, लूट अपराध जैसे मामलों में पूर्ववर्ती रमन सरकार के तुलना में 60 फ़ीसदी की कमी आई है। संगठित अपराधो में भी 72 फिसदी की कमी आयी है। नक्सल मामलों में 57.64 फ़ीसदी की कमी आई है। बीते दो साल में छत्तीसगढ़ में अपराध कम हो हुए हैं। उसके बाद भी भाजपा सांसद सुनील सोनी को छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ता दिख रहा है, तो सुनील सोनी को अपना नेत्र परीक्षण कराने की आवश्यकता है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार किसानों मजदूरों महिलाओं युवाओं की सरकार है और सरकार इनके हित के लिए काम कर रही है छत्तीसगढ़ में किसान खुशहाल हो रहे किसानों की कर्ज माफी हुआ है बिजली बिल हाफ, धान की कीमत 2500 रु. क्विंटल, 14580 पदों पर शिक्षकों की भर्ती, शिक्षा कर्मियों का संविलियन, आदिवासियों की जमीन लौटाना, तेंदूपत्ता का मानक दर 2500 रूपये से बढ़ाकर 4000 रूपये प्रति मानक बोरा ,जाति प्रमाण पत्र बनाने का सरलीकरण, व्यापारियों को लाइफटाइम गुमास्ता की सुविधा, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना, यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम, 65लाख राशन कार्ड, सहित अनेक जनकल्याणकारी निर्णय लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ के जनमानस को खुशहाल करने काम किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के 2 साल के कार्यकाल के बाद भाजपा मुद्दाविहीन हो चुकी है मुद्दों के दिवालियापन के दौर से गुजर रही है।