SAIL SC-ST Employees Federation को मिली मान्यता, BSL से शंभु, करतार, BSP से कोमल प्रसाद, चेतनलाल, ISP से काशीनाथ को मिली जगह
![SAIL SC-ST Employees Federation को मिली मान्यता, BSL से शंभु, करतार, BSP से कोमल प्रसाद, चेतनलाल, ISP से काशीनाथ को मिली जगह SAIL SC-ST Employees Federation को मिली मान्यता, BSL से शंभु, करतार, BSP से कोमल प्रसाद, चेतनलाल, ISP से काशीनाथ को मिली जगह](https://i0.wp.com/suchnaji.com/wp-content/uploads/2024/12/SAIL-SC-ST-Employees-Federation-got-recognition-Shambhu-Kartar-from-BSL-Komal-Prasad-Chetanlal-from-BSP-Kashinath-from-ISP-got-place.webp?w=1500&resize=1500,1257&ssl=1)
- केन्द्रीय कमिटी से बोकारो यूनिट को मान्यता मिलने से फेडरेशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में खुशी की लहर है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। नई दिल्ली स्थित सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन (SAIL SC-ST Employees Federation) की केन्द्रीय कमेटी का पुनर्गठन अप्रैल में ही हो गया था। परन्तु सेल कॉरपोरेट ऑफिस से इस पुनर्गठित केन्द्रीय कमिटी को मान्यता अब जाकर मिली है।
ये खबर भी पढ़ें: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन के शोक में SAIL BSL, 29 को हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम कैंसिल, अब 5 जनवरी को
जब सेल कॉरपोरेट ऑफिस (SAIL Corporate Office) ने बीएसएल में लाइजन पदाधिकारी को पुनर्गठित केन्द्रीय कमेटी का पत्र भेजा, जिसमे केन्द्रीय कमिटी ने बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant), भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) और सेल कॉरपोरेट ऑफिस के पूर्व सदस्यों को हटाकर नए लोगों को जगह दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में एक्सीडेंट: हाइवा ने बाइक सवार कर्मचारी को कुचला
केन्द्रीय कमेटी में बीएसएल से बोकारो यूनिट के अध्यक्ष शम्भु कुमार को कार्यकारिणी सदस्य और महासचिव करतार सामंत को उपाध्यक्ष का पद दिया गया। वहीं, भिलाई स्टील प्लांट से कोमल प्रसाद और चेतनलाल, बर्नपुर स्टील प्लांट से काशीनाथ मरांडी एवं सेल कॉरपोरेट ऑफिस से सुमति लकडा को भी केन्द्रीय कमिटी में शामिल किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: Suchnaji.com की खबर का असर: हुडको पहुंचा भिलाई नगर निगम, कब्जेदार दुकान बंदकर भागा, निगम ने जब्त किया सामान
कुल चार एसटी और दो एससी कर्मचारियों (SC Employees) को पुनर्गठित सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन की केन्द्रीय कमिटी में शामिल किया गया है। केन्द्रीय कमिटी से बोकारो यूनिट को मान्यता मिलने से फेडरेशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में खुशी की लहर है। उनका मानना है बोकारो यूनिट को केन्द्रीय कमिटी कि मान्यता नववर्ष की सौगात की तरह है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL: मिडिल और हाई स्कूल विज्ञान शिक्षकों की व्यावसायिक क्षमता निर्माण के लिए जॉय ऑफ लर्निंग फाउंडेशन के साथ MOA
अध्यक्ष शम्भु कुमार ने कहा कि फेडरेशन वर्ष 2005 से ही बीएसएल कर्मचारियों के लिए कार्य कर रही है। फेडरेशन के निस्वार्थ भावना से कार्य करने के कारण और बढ़ती लोकप्रियता के कारण ही सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन (SAIL SC-ST Employees Federation) की केन्द्रीय कमेटी, नई दिल्ली के द्वारा फेडरेशन को बोकारो स्टील प्लांट के लिए मान्यता दी गयी है।
ये खबर भी पढ़ें: Big News: कर्मचारियों के मासिक भत्तों में बड़ा संशोधन, 350 के बजाय अब मिलेगा 1200 रुपए
केन्द्रीय कमेटी की भविष्य में होने वाली सभी बैठक में शम्भु कुमार और करतार सामंत ही बीएसएल कर्मचारियो की आवाज बनकर बोकारो से दिल्ली जाएंगे और कर्मचारियो की समस्याओ से केन्द्रीय कमिटी को अवगत करवाएंगे एवं समाधान करने की कोशिश करेंगे। मान्यता मिलने पर फेडरेशन के कार्यालय में जश्न का माहौल है।
ये खबर भी पढ़ें: Stocks Market Updates: Adani Ports को बड़ा ऑर्डर, रॉकेट बन सकता है शेयर, टॉप लूजर SBI, Coal India, ONGC
The post SAIL SC-ST Employees Federation को मिली मान्यता, BSL से शंभु, करतार, BSP से कोमल प्रसाद, चेतनलाल, ISP से काशीनाथ को मिली जगह appeared first on Suchnaji.