R.O. No. :
छत्तीसगढ़रायपुर

बीएड डिग्रीधारी शिक्षकों की बर्खास्तगी सरकार का असंवेदनशील कदम: कांग्रेस

सरकार इन सभी शिक्षकों का समायोजन दूसरे पदों पर करे

बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों को बर्खास्त किया जाना निंदनीय, तत्काल बहाल करे सरकार

       रायपुर। सरकार द्वारा बीएड डीग्रीधारी 2897 शिक्षकों की बर्खास्तगी पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है। प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि भाजपा सरकार का यह अविवेकपूर्ण और तानाशाही रवैया है इन शिक्षकों की बर्खास्तगी साय सरकार का असंवेदनशील और अमानवीय कदम है। सरकार चाहती तो इन शिक्षकों की नौकरियां बचाई जा सकती है। हम भाजपा सरकार से मांग करते हैं कि इन शिक्षकों की फिर से बहाली किया जाए।

       प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में जब से बनी है तब से युवाओं को रोजगार देने के बजाय उनकी लगी नौकरी छीनने का काम कर रही है। शिक्षक बड़ी उम्मीद से भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय गए थे लेकिन वहां उनके साथ बदतमीजी की गई रोते हुए शिक्षकों को मारा गया, पिटा गया। इन 2897 प्रभावित शिक्षकों में से लगभग 70 प्रतिशत शिक्षक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के हैं। मुख्यमंत्री स्वयं अनुसूचित जनजाति वर्ग के हैं, लेकिन दलीय चाटुकारिता में भी गरीब आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा नहीं कर सक रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से बनी है तब से प्रदेश के युवाओं के हक और अधिकारों में डाका डाला जा रहा है।

       प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि सरकार यदि चाहे तो इन शिक्षकों की नौकरी बचाने के लिए उन विकल्पों पर भी अमल करके पीड़ित प्रतिभागियों के साथ न्याय किया जा सकता है। सरकार चाहे तो शिक्षा विभाग में लगभग 80,000 से अधिक शिक्षकों के पद रिक्त हैं उनमें समायोजित किया जा सकता है, 33000 शिक्षकों के पद भरे जाने है, उसमें समायोजित किया जा सकता है। उच्च शिक्षा विभाग में लैब टेक्नीशियन के पदों पर यह सरकार आउटसोर्सिंग कर रही है, उन पदों पर भी इन पात्र अभ्यर्थियों का समायोजित किया जा सकता है लेकिन यह सरकार नौकरी छीनने वाली सरकार है। युवाओं की पीड़ा से इनका कोई सरोकार नहीं। कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती कि इस फैसले को वापस लेकर युवाओं को नौकरी पर बहाल करे।

 

Related Articles

Back to top button