Bokaro Steel Plant के जैविक उद्यान में चली टॉय ट्रेन, डीआइर्सी, ईडी बने पैसेंजर
- बोकारो स्टील प्लांट को आने वाले समय में राजस्व सृजन भी हो पाएगा।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान में टॉय ट्रेन का परिचालन बोकारो तथा आस पास के लोगों एवं स्कूली बच्चों के लिए हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा है. टॉय ट्रेन में कुछ तकनीकी खराबी के कारण तथा कोविड महामारी के समय के बाद से इसका परिचालन नहीं किया जा रहा था.
ये खबर भी पढ़ें: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन के शोक में SAIL BSL, 29 को हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम कैंसिल, अब 5 जनवरी को
इस टॉय ट्रेन का जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण बोकारो स्टील प्लांट के आंतरिक संसाधनों का उपयोग करके किया गया. बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी श्री वीरेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा आज दिनांक 31 दिसंबर को पुनः परिचालन हेतु इसका शुभारंभ किया गया.
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में एक्सीडेंट: हाइवा ने बाइक सवार कर्मचारी को कुचला
इस मौके पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री सुरेश रँगानी, अधिशासी निदेशक – प्रभारी(मानव संसाधन) श्री राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ) श्री अनीष सेनगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवा) श्री कुंदन कुमार , मुख्य महाप्रबंधक (यातायात) श्री मनोज कुमार हयांकी, मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) श्री प्रकाश कुमार , महाप्रबंधक (नगर सेवा) श्री ऐ के अविनाष, तथा नगर प्रशासन के वरीय अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे.
ये खबर भी पढ़ें: Stocks Market Updates: Adani Ports को बड़ा ऑर्डर, रॉकेट बन सकता है शेयर, टॉप लूजर SBI, Coal India, ONGC
बोकारो एवं आस पास के लोगों तथा मुख्य रूप से बच्चों के लिए इस टॉय ट्रेन के परिचालन से जैविक उद्यान का आकर्षण बढ़ेगा तथा इससे बोकारो स्टील प्लांट को आने वाले समय में राजस्व सृजन भी हो पाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: Big News: कर्मचारियों के मासिक भत्तों में बड़ा संशोधन, 350 के बजाय अब मिलेगा 1200 रुपए
The post Bokaro Steel Plant के जैविक उद्यान में चली टॉय ट्रेन, डीआइर्सी, ईडी बने पैसेंजर appeared first on Suchnaji.