छत्तीसगढ़
राज्यपाल डेका को कुलपतियों ने दी नए वर्ष की शुभकामनाएं
![राज्यपाल डेका को कुलपतियों ने दी नए वर्ष की शुभकामनाएं राज्यपाल डेका को कुलपतियों ने दी नए वर्ष की शुभकामनाएं](https://thomson-news.com/wp-content/uploads/2025/01/1735816240_2374fbc411add58e1d70-250x197.jpg)
![1735816240_2374fbc411add58e1d70](https://thomson-news.com/wp-content/uploads/2025/01/1735816240_2374fbc411add58e1d70-640x506.jpg)
रायपुर : राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज राजभवन में पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला एवं अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेयी ने भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी और विश्वविद्यालयों की गतिविधियों से अवगत कराया। श्री डेका ने भी उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।