भिलाई स्टील प्लांट के वाहन बेड़ा में 9 और जुड़े, ईडी ने काटा फीता
- प्लांट गैराज ने बीएसपी फ्लीट को मजबूत करने की दिशा में बढ़ाया कदम।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के प्लांट गैराज ने अपने फ्लीट (वाहन बेड़ा) में 7 नए एसएमएल पिकअप और 2 एलएंडटी व्हील लोडर जोड़कर बीएसपी की संचालन क्षमता और परिचालन दक्षता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: ईडी का मंत्र हिंदी में ही करें काम, नेहा रानी, प्रतीक, अरुण, अमृता गंगराडे, अविलाष, निलेश ने जीते अवॉर्ड
इसका उद्घाटन कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (ऑपरेशन) राकेश कुमार और मुख्य महाप्रबंधक (एमएंडयू) बिजय कुमार बेहरा ने किया।
ये खबर भी पढ़ें: BSP कोक ओवन में निर्भय होकर महिलाएं कर सकें काम, प्रबंधन ने दी ये जानकारी
कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) अंजनी कुमार ने रिकॉर्ड समय में खरीद प्रक्रिया को पूरा करने के लिए परियोजना प्रबंधक- महाप्रबंधक (प्लांट गैरेज) बीडी बाबू, परियोजना समन्वयक-महाप्रबंधक (प्लांट गैरेज) प्रदीप्ता भौमिक, एमएम-आईपीएम टीम, पीपी एंड ई विभाग और प्लांट गैराज विभाग की सामूहिक टीम द्वारा किए गए अथक प्रयासों की सराहना की है।
ये खबर भी पढ़ें: Hajj Pilgrimage 2025: मक्का-मदीने में काम आएगा Hajj Suvidha App, 2024 में बिना मेहरम इतनी महिलाओं ने किया हज
कार्यपालक निदेशक (ऑपरेशन) राकेश कुमार ने कहा कि ये वाहन प्लांट लॉजिस्टिक्स प्रबंधन की क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने खरीदारी की रणनीतिक योजना की सराहना की और विश्वास जताया कि ये नए वाहन समग्र दक्षता पर सकारात्मक प्रभाव डालेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: Stocks Market Updates: Adani Ports को बड़ा ऑर्डर, रॉकेट बन सकता है शेयर, टॉप लूजर SBI, Coal India, ONGC
मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) बिजय कुमार बेहरा ने निरंतर सुधार और नवाचार के प्रति समर्पण के लिए टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि नए व्हील लोडर्स और पिकअप्स की तैनाती प्लांट की आधुनिकीकरण और संचालन क्षमता में उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
ये खबर भी पढ़ें: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन के शोक में SAIL BSL, 29 को हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम कैंसिल, अब 5 जनवरी को
मुख्य महाप्रबंधक (यूटिलिटीज) एके जोशी, महाप्रबंधक (सीएमएम) एस बालराज, महाप्रबंधक (सीईडी) राकेश पांडे, महाप्रबंधक (सीएमएम) नबार्शी रॉय और अन्य सम्मानित अतिथियों ने इस पहल की सराहना की, और प्रक्रियाओं को सरल बनाने में आधुनिक उपकरणों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उपस्थित अतिथियों ने फ्लीट के उन्नयन में किए गए प्रयासों की सराहना की।
ये खबर भी पढ़ें: Suchnaji.com की खबर का असर: हुडको पहुंचा भिलाई नगर निगम, कब्जेदार दुकान बंदकर भागा, निगम ने जब्त किया सामान
इस कार्यक्रम में प्लांट गैरेज के (महाप्रबंधक) के ज्ञानानंद, (सहायक महाप्रबंधक) पार्थ घोष, (सहायक महाप्रबंधक) पी के कांबले, (वरिष्ठ प्रबंधक) ललित कुमार यादव, (वरिष्ठ प्रबंधक) एडी आप्टे, (वरिष्ठ प्रबंधक) आशीष गुप्ता, (उप प्रबंधक) केएचवी प्रसाद, (उप प्रबंधक) बी जोशी, (सहायक प्रबंधक) संजय सिंह, (सहायक प्रबंधक) एसवीएन त्रिपाठी तथा प्लांट गैराज के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
यह नवीनतम वाहन विभिन्न विभागों को सहयोग प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के सतत विकास और सफलता में योगदान देंगे।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL: मिडिल और हाई स्कूल विज्ञान शिक्षकों की व्यावसायिक क्षमता निर्माण के लिए जॉय ऑफ लर्निंग फाउंडेशन के साथ MOA
The post भिलाई स्टील प्लांट के वाहन बेड़ा में 9 और जुड़े, ईडी ने काटा फीता appeared first on Suchnaji.