फलदार पेड़ों को काटे बगैर भिलाई स्टील प्लांट ने घरों में पहुंचाया पानी, PHE की जमकर तारीफ
![फलदार पेड़ों को काटे बगैर भिलाई स्टील प्लांट ने घरों में पहुंचाया पानी, PHE की जमकर तारीफ फलदार पेड़ों को काटे बगैर भिलाई स्टील प्लांट ने घरों में पहुंचाया पानी, PHE की जमकर तारीफ](https://i1.wp.com/suchnaji.com/wp-content/uploads/2025/01/Bhilai-Steel-Plant-supplied-water-to-homes-without-cutting-fruit-trees-PHE-praised.webp?w=1500&resize=1500,1257&ssl=1)
- जल संरक्षण में पीएचई विभाग का विशेष प्रयास, रिसाव रोकने पाइप लाइनों की मरम्मत।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण (Environmental Protection and Water Conservation) की दिशा में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) के नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी अनुभाग (Public Health Engineering Section) द्वारा सेक्टर-9 व 8 में पीने के पानी की पाईप लाईन का मरम्मत का कार्य किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: ईडी का मंत्र हिंदी में ही करें काम, नेहा रानी, प्रतीक, अरुण, अमृता गंगराडे, अविलाष, निलेश ने जीते अवॉर्ड
सेक्टर 9 एनपीए क्वा. नं. 13 ए में मकान के पीछे से गुजरने वाली 3 इंच की पानी की पाईप लाईन से पानी का ज्यादा रिसाव हो रहा था। किन्तु पाईप लाईन के ऊपर आम का एक बड़ा फलदार वृक्ष होने की वजह से वहाँ कार्य करने में कठिनाई आ रही थी, जिसे पीएचई विभाग की टीम ने एक कार्ययोजना बनाकर पूरा किया।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट: कर्मचारियों के लिए अब चकाचक ‘समृद्धि भवन’, रिटायरमेंट से पहले डीआईसी की एक और सौगात
पीएचई विभाग की टीम ने पहले उक्त स्थान की खुदाई की। फिर उस जगह का माप लेकर वर्कशॉप में उसके लिए स्पेशल बेन्ड पाईप तैयार किया, इसके बाद उसमें पलैन्ज लगाकर दो सीआईडी ज्वाइंट के जरिए बिना पेड़ को हटाए पाइप लाइन को बाजू से परिवर्तित कर इस समस्या का समाधान निकाल लिया गया। इससे पेड़ को कोई नुकसान भी नहीं हुआ और पानी का भारी रिसाव भी बंद हो गया।
ये खबर भी पढ़ें: DIC साहब…! समय पर नहीं मिलता वेतन, बोनस भी अटका, काम से निकालने की धमकी देते हैं अधिकारी
इसी प्रकार सेक्टर-6 के सड़क 34, क्वा. नं. 8 एफ में भी 10 इंच की पानी की पाइप लाइन से पानी का भारी रिसाव हो रहा था, जिससे संबंधित इलाकों में पानी का प्रेशर कम हो गया था। इस क्षेत्र में भी पाइप लाइन के ऊपर आम का एक बड़ा पेड़ एवं बाउंड्रीवाल होने की वजह से पाइप लाईन की मरम्मत करने में भारी परेशानी हो रही थी।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP NEWS: बार एवं रॉड मिल के कर्मचारी-अधिकारी शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित
इस स्थान पर भी पेड़ व बाउंड्रीवाल को सुरक्षित बचाए रखने की चुनौती थी। इसलिए कुशलतापूर्वक रिसाव क्षेत्र से पेड़ के जड़ को काटकर पाइप लाइन के रिसाव वाले हिस्से को क्लैपिंग कर ठीक कर लिया गया।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट: कर्मचारियों के लिए अब चकाचक ‘समृद्धि भवन’, रिटायरमेंट से पहले डीआईसी की एक और सौगात
इस कार्य को पीएचई प्रभारी व उपमहाप्रबंधक डीसी सिंह, सहायक महाप्रबंधक (टीएसडी-पीएचई) पीएल साहू, वरिष्ठ प्रबंधक (टीएसडी-पीएचई) वीके भोंडेकर के कुशल मार्गदर्शन में सेक्टर 9 व 6 तथा वर्कशॉप सेक्शन के कार्मिकों के सहयोग से पूर्ण किया गया। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पूर्व में भी इसी प्रकार कई कठिन जगहों पर उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं।
ये खबर भी पढ़ें: NMDC का पीआरएसआई राष्ट्रीय पुरस्कारों में शानदार प्रदर्शन, अनुसंधान, विकास, सीएसआर और कॉर्पोरेट संचार में मिले 6 पुरस्कार
मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व) उत्पल दत्ता तथा महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ विभाग) विष्णु पाठक ने उक्त कार्य की सराहना करते हुए कहा कि नगर सेवाएं विभाग टाउनशिप की समस्याओं के हरसंभव समाधान के लिए कटिबद्ध है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Township: 4 जनवरी तक साढ़े 3 घंटे बिजली कटौती, आया शेड्यूल
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग टाउनशिप के निवासियों से अपील किया गया है कि पानी व सीवरेज लाइन के ऊपर कोई निर्माण कार्य न करें और न ही कोई पेड़ लगाएँ। पीने की पानी के नल की टोंटी खुला न रखें। कहीं पर भी पानी के रिसाव दिखाई देने पर संबद्ध सेक्टर के पीएचई मेंटेनेंस ऑफिस में तुरंत सूचित करें।
ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: CITU से अलग हुआ हिन्दुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन, सहयोग न मिलने का आरोप, लौटाई संबद्धता
The post फलदार पेड़ों को काटे बगैर भिलाई स्टील प्लांट ने घरों में पहुंचाया पानी, PHE की जमकर तारीफ appeared first on Suchnaji.