R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

1 मार्च 2021 से टीकाकरण कार्यक्रम पूर्व निर्धारित स्वास्थ्य संस्थाओं में एचसीडब्ल्यू एवं एचएफडब्ल्यू एवं द्वितीय डोज लगाया जाएगा

जिला चिकित्सालय दुर्ग एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोहका में निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है
दुर्ग जिले के निजी पांच संस्था में कोविड-19 के टीकाकरण किया जा रहा है
आरोग्य सेतु एवं कोविन पोर्टल (cowin.gov.in)  से अपना पंजीयन स्वयं कर सकते हैं
       दुर्ग। कलेक्टर जिला दुर्ग डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर, डॉ. सुदामा चंद्राकर जिला टीकाकरण अधिकारी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 मार्च 2021 से 60 वर्ष से ऊपर एवं 45 साल से 59 तक के अधिक उम्र गंभीर बीमारी के लोगों को चिकित्सकीय प्रमाण पत्र (एमबीबीएस)के आधार पर व्यक्ति को जिला चिकित्सालय दुर्ग एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोहका में निःशुल्क कोविड-19 टीकाकरण किया गया। कोविड-19 टीकाकरण हेतु अपने स्वयं के द्वारा आरोग्य सेतु एवं कोविन पोर्टल ((cowin.gov.in)) से अपना पंजीयन कर सकते हैं। सरकारी अस्पतालों में लोगों को टीकाकरण केंद्रों के काउंटर पर जाकर पंजीयन कराना होगा। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मितानिनों, पटवारियों, स्व सहायता समूह की मदद से पंजीकरण होगा। टीकाकरण के पात्रता की जांच के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होगी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड,पासपोर्ट, पेंशन पेपर, फोटो के साथ, एनपीआर स्मार्ट कार्ड। आज जिले का लक्ष्य 3400 था। जिसके विरुद्ध एचसीडब्ल्यू प्रथम डोज 335 लगा एवं जिसके एफएलडब्ल्यू प्रथम डोज 441 लोगों को वैक्सीन लगा। आज एचसीडब्ल्यू दूसरा  डोज 791 हितग्राही को लगाया गया। जिले का लक्ष्य 3400 था जिसके विरुद्ध एचसीडब्लू प्रथम डोज 335 को लगा  एवं जिसके एफएलडब्लू प्रथम डोज 441 लोगों को लगा। आज एचसीडब्लू दूसरा डोज 791 को लगा। जिले के पांच निजी संस्थान स्पर्श हॉस्पिटल भिलाई में 70, सनशाइन हॉस्पिटल भिलाई में 10, चंदूलाल चंद्राकार हॉस्पिटल में 00, नेहरू नगर भिलाई, एसआर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर चीखली दुर्ग में 6, मित्तल हॉस्पिटल में 60 को वैक्सीन लगा। आज कुल 1929 हितग्राहियों को वैक्सीन लगा। अब तक जिले में एचसीडब्लू प्रथम डोज 14667, एचसीडब्लू दूसरा डोज 5375, वयोवृद्ध 362। आज तक कुल 34150 हितग्राहियों को वैक्सीन लगा।

 

 

 

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यो के लिये बजट में पर्याप्त प्रावधान गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू

 

       दुर्ग। गृह एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा आज विधानसभा में प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2021-22 के मुख्य बजट में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिये पर्याप्त प्रावधान किया गया है। इनमें मुख्य रूप से खपरी फीडर का लाईनिंग कार्य, भरदा अछोटी चिंगरी अण्डा मार्ग का चैड़ीकरण एवं उन्नयन, भरदा से कुथरेल पहुंच मार्ग का निर्माण, ग्राम झोला में तटबंध निर्माण, ग्राम भोथली-रूदा में एनीकट कार्य शामिल है।

       इसी तरह मासाभाठ से भिलाई रोड़ का निर्माण, अण्डा चिंगरी आलबरस मार्ग का चैड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य, चिरपोटी गौठान से सिरसिदा रेल्वे अण्डरब्रिज तक सड़क मार्ग का चैड़ीकरण एवं उन्नयन, खपरी मुख्य नहर के सर्विंस बैंक का डब्ल्यू. बी.एम. कार्य, ग्राम अंजोरा से अपोलो काॅलेज होते हुए पुराना राष्ट्रीय राज्य मार्ग का निर्माण, कुथरेल अछोटी मार्ग का चैड़ीकरण एवं उन्नयन, उमरपोटी जलाशय योजना के शीर्ष कार्य का जीर्णोद्धार एवं नहर प्रणाली का रिमाडलिंग एवं लाईनिंग, खम्हरिया एनीकट, खपरी नहर प्रणाली अछोटी माईनर के भरदा आबादी पारा तक डब्ल्यू.बी.एम. को बजट में शामिल किया गया है।

       वित्तीय वर्ष 2021-22 के मुख्य बजट में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भानपुरी से कोकड़ी मेला स्थल तक पहुंच मार्ग, बोरई जलाशय के जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग, तांदुला परियोजना अंतर्गत उमरपोटी माईनर जीर्णोद्धार, ग्राम अण्डा के आंगनबाड़ी से शीतला मंदिर एवं मुक्तिधाम तक मार्ग निर्माण, हनोदा धनोरा मार्ग का चैड़ीकरण एवं उन्नयन, रिसामा से मतवारी मार्ग चैड़ीकरण एवं उन्नयन, उतई उमरपोटी मुख्य मार्ग से श्मशान घाट होेते हुये नेहरू नगर चैक तक मार्ग निर्माण, ग्राम पाउवारा के रेल्वे फाटक से गंगाधर नाला में मार्ग निर्माण, जोरातराई से मोरिद मार्ग निर्माण, विनायकपुर टेंक का जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य, खपरी मुख्य नहर के रिमाडलिंग, नहर लाईनिंग एवं 5 नग व्ही.आर.बी. कार्य, खपरी मुख्य नहर के विभिन्न संरचनाओं के नव निर्माण कार्य, खपरी मुख्य नहर के भूमिगत केनाल सायफन निर्माण, बेलौदी जलाशय में उद्वहन सिंचाई योजना, नगपुरा व्यपवर्तन के माईनर नहर लाईनिंग, रिसामा नाले में तटबंध निर्माण। रिसाली में नवीन महाविद्यालय, शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर विषय-संकाय प्रारंभ करने और शासकीय महाविद्यालय निकुम में भवन निर्माण और रिसाली में नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विभिन्न पदों के सृजन तथा ग्राम खुरसुल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के लिये भी मुख्य बजट में राशि का प्रावधान किया गया है।

Related Articles

Back to top button