R.O. No. : 13073/ 45
विविध ख़बरें

JOB NEWS: 43 पदों के लिए प्लेसमेंट कैंप, 10 जनवरी को आइए मिलेगी नौकरी

  • पदों, योग्यता, आयु एवं अनुभव से संबंधित जानकारी आवेदक प्लेसमेंट कैम्प स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग (District Employment and Self-Employment Guidance Center Durg) द्वारा जिले में नियोजक द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 10 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे: GM तरुण प्रकाश निकले बिलासपुर-रायपुर खंड के निरीक्षण पर, CM-राज्यपाल से मिले

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग (District Employment and Self-Employment Guidance Center Durg) में प्लेसमेंट कैंप लगेगा।

ये खबर भी पढ़ें: केंद्रीय  सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन के उपाध्यक्ष बने कोमल प्रसाद

प्लेसमेंट कैम्प (Placement Camp) में रियायन्स निपॉन लाईफ इंश्योरेंस नेहरू नगर भिलाई (Ryans Nippon Life Insurance Nehru Nagar Bhilai) में 15 पद, आईसीआईसीआई लिमिटेड स्मृति नगर भिलाई में 24 पद एवं शिव शक्ति इंटरप्राइजेस सिकोला भाटा दुर्ग में 4 पदों पर भर्ती की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने डायरेक्टर इंचार्ज से प्रमोशन, बकाया पैसा और 20 लाख के मेडिक्लेम पर की सीधी बात

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग (District Employment and Self-Employment Guidance Center Durg) के उप संचालक आरके कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग.निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित हो सकते हैं। पदों, योग्यता, आयु एवं अनुभव से संबंधित जानकारी आवेदक प्लेसमेंट कैम्प स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: BSP-BSL हादसे, मौत का जिक्र अधिकारियों के ACR में कराइए SAIL चेयरमैन साहब: BAKS

The post JOB NEWS: 43 पदों के लिए प्लेसमेंट कैंप, 10 जनवरी को आइए मिलेगी नौकरी appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button