THOMSON NEWS
विविध ख़बरें

बोकारो स्टील प्लांट में मजदूर की मौत पर पत्नी को मिला ऑफर लेटर, 15 दिन में बकाया भुगतान, नौकरी का वादा

  • मृतक मजदूर सत्येंद्र तिवारी की पत्नी संगीता देवी को ऑफर लेटर दिया गया है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के ब्लास्ट फर्नेस-1 के पास सड़क हादसे में ठेका मजदूर की मौत हो चुकी है। मालवाहक की चपेट में मजदूर की बाइक आई और मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद हंगामे को शांत करने के लिए प्रबंधन ने तत्काल सक्रियता दिखाई। आश्रित परिवार को अनुकंपा नियुक्ति का पत्र सौंप दिया। अब पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया होगी।

ये खबर भी पढ़ें: DP केके सिंह से मिला SC-ST एसोसिएशन: चार्जशीट का खौफ दिखाकर SAIL BSL कर्मचारियों को कराना चाहता है चुप

STEEL AUTHORITY OF INDIA LTD के BOKARO STEEL PLANT प्रबंधन की तरफ से मृतक मजदूर सत्येंद्र तिवारी की पत्नी संगीता देवी को ऑफर लेटर दिया गया है। मजदूर शारदा इंटरप्राइजेज (मेसर्स सर्वेश रिफ्रैक्टरीज प्राइवेट लिमिटेड) के अधीन कार्य के लिए शनिवार को ड्यूटी पहुंचे थे, जहां हादसे की वजह से मौत हो गई।

ये खबर भी पढ़ें: BSP के पूर्व ED Works बीएमके बाजपेयी की किताब “इस्पाती जीवन के रोमांचक अनुभव”

प्रबंधन ने बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में हुई दुर्घटना एवं तत्पश्चात मृत्यु हो जाने पर गहरा शोक किया और संवेदना व्यक्त की। पत्र के माध्यम से प्रस्ताव दिया गया कि 15 दिनों के अन्दर सभी देय राशि उनके नियोजन सुनिश्चित कराई जाएगी। साथ ही मृतक की पत्नी अथवा उनके द्वारा मनोनीत किसी आश्रित को कम्पनी के नियमानुसार स्टील प्लांट में नौकरी दे दी जाएगी। नौकरी के लिए प्रपत्र में आवेदन करें।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में Digital Arrest का ताज़ा मामला: 39 लाख का फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़ा, 45 लाख रुपए का RTGS, ऐसा बचा पैसा

The post बोकारो स्टील प्लांट में मजदूर की मौत पर पत्नी को मिला ऑफर लेटर, 15 दिन में बकाया भुगतान, नौकरी का वादा appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button