R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

भिलाई महापौर परिषद ने इसे दी मंजूरी,भूमिगत गैस,पेट्रोलियम लाइन, रामनगर मुक्तिधाम पर ये फैसला

  • भूमिगत गैस अथवा पेट्रोलियम लाईन के संबंध में महापौर परिषद के सदस्यों ने विस्तृत चर्चा कर कार्य कराए जाने की सर्व सम्मति से सहमति प्रदान की है।
  • महिलाओं के लिए पिंक शौचालय निर्माण को विधिवत ड्राइंग, डिजाइन एवं शर्तों का पूर्ण उल्लेख करते हुए पुनः प्रस्तुत करने को कहा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई में महापौर परिषद की बैठक महापौर नीरज पाल एवं उपायुक्त नरेन्द्र कुमार बंजारे की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से 07 प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Premature Retirement: सीडीए रूल्स से निपट गए 11 अधिकारी, पढ़ें DSP, ASP, CMO,  BSP, VISL, कोलियरी के सभी के नाम

निगम के विभिन्न आवासीय व्यवसायिक, आवास सह व्यवसायिक योजनाओं में आवंटित भूखण्ड पर भवन निर्माण करने हेतु समयवृद्वि बढ़ाने के लिए 31 मार्च 2025 तक पूर्व में प्रशासक द्वारा वृद्वि की गई राशि को यथावत रखा गया एवं 1 अप्रेल 2025 से 31 मार्च 2026 तक के लिए प्रस्तावित दरों में 50 प्रतिशत की वृद्वि की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Compulsory Retirement: BSP इस्पात भवन के AGM अशोक कुमार लपेटे में, जबरिया रिटायरमेंट के पीछे की ये है कहानी

इसी तारतम्य में भूमिगत गैस अथवा पेट्रोलियम लाईन के संबंध में महापौर परिषद के सदस्यों ने विस्तृत चर्चा कर कार्य कराए जाने की सर्व सम्मति से सहमति प्रदान की है। महिलाओं के लिए पिंक शौचालय निर्माण को विधिवत ड्राईगं, डिजाईन एवं शर्तो का पूर्ण उल्लेख करते हुए पुनः महापौर परिषद की बैठक में प्रस्तुत करने को कहा गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL में 11 अधिकारियों के Compulsory Retirement पर बड़ा अपडेट, बचाव में 15 दिन का समय

तुम्हर शहर तुम्हर जिम्मेदारी के तहत नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत स्थित रामनगर मुक्तिधाम उन्नयन, विकास कार्य एवं रखरखाव के लिए एजेंसी को नागरिकों के लिए निःशुल्क सुविधा प्रदान करने प्रकरण को मंजूदी प्रदान की है।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन: अमूल्य प्रियदर्शी की जगह अब SEWA के नए सचिव मनीष पंत

इसी प्रकार जोन-1 अंतर्गत सभी वार्डों में बैडमिंटन ग्राउण्ड का निर्माण वार्ड 7 राधिका नगर, स्लाटर हाउस के पास रिक्त मैदान में ग्राउण्ड निर्माण को पारित किया गया। जोन-4 अंतर्गत सभी वार्डों में बैडमिंटन ग्राउण्ड का निर्माण स्थल को अन्य स्थल पर परिर्वतन कर पुनः महापौर परिषद की बैठक में रखने को कहा गया।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया: कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में, पढ़िए डिटेल

नगर पालिक निगम भिलाई जोन कार्यालय जोन क्रमांक 03 एवं शिवनाथ विस्तार योजना के मध्य स्थित भूमि के आवंटन न्यायालय में प्रकरण रखा गया, जहां से आदेश विधिवत अभिमत लेकर आगामी महापौर परिषद में प्रस्तुत करने को कहा गया।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बोकारो स्टील प्लांट के आवास में लगी आग, कर्मचारी, पत्नी और बच्चे की बची जान, BSL पर उठी अंगुली

बैठक में महापौर परिषद के सदस्य लक्ष्मीपति राजू, सीजू एन्थोनी, साकेत चंद्रकार, आदित्य सिंह, चंद्रशेखर गंवई, एकांश बंछोर, संदीप निरंकारी, लालचंद वर्मा, केशव चैबे, मालती ठाकुर सहित निगम के जोन आयुक्त कुलदीप गुप्ता, कार्यपालन अभियंता वीनिता वर्मा, सहायक अभियंता श्वेता वर्मा आदि उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Rourkela Steel Plant: ब्लास्ट फर्नेस 5 का चौथा स्टोव बनेगा 106.48 करोड़ में, MoU साइन, 20 महीने की डेडलाइन

The post भिलाई महापौर परिषद ने इसे दी मंजूरी,भूमिगत गैस,पेट्रोलियम लाइन, रामनगर मुक्तिधाम पर ये फैसला appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button