R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

शिव ज्ञान गंगा महोत्सव में सुधांशु जी महाराज का ब्याख्यान 02 से 05 जनवरी तक भिलाई में

भिलाई-विश्व जागृति मिशन भिलाई दुर्ग मंडल द्वारा जयंती स्टेडियम के पास स्थित मैदान ,सिविक सेंटर भिलाई में गुरुवार 02 जनवरी 2025 से 05 जनवरी 2025 तक चार दिवसीय शिव ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.इस आयोजन में विश्व विख्यात प्रवचन कर्ता सुधांशु जी महाराज का ब्याख्यान होगा.एक पत्रकार वार्ता में मिशन के अध्यक्ष चमन लाल बंसल ने बताया कि गुरुवार 02 जनवरी को संध्याकालीन सत्र में शाम 05 बजे से 07.30 बजे तक और फिर तीन,चार और पांच जनवरी को प्रातःकालीन सत्र में सुबह 09 बजे से 11.30 बजे तक एवं संध्याकालीन सत्र में शाम 05 बजे से 07.30 बजे तक गुरूजी का ब्याख्यान होगा.

उन्होंने बताया कि दुर्ग जिले में कुम्हारी के समीप परसदा में गुरूजी का एक विशाल ब्रम्ह्लोक आश्रम बना हुआ है.जहाँ पर वर्तमान में श्री कैलाश मानसरोवर शिखर का निर्माण किया जा रहा है.108 फीट ऊंचाई,160फीट लम्बाई एवं 100 फीट चौड़ाई के इस शिखर में सात तल है.भूतल पर शिव परिवार विराजंगे,प्रथम तल पर द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन होंगे,द्वितीय तल पर नवदुर्गा माता विराजेंगी और सबसे ऊपरी तल पर माता वैष्णो देवी का दरबार सजाया जायेगा.शिखर के सामने मानसरोवर झील का निर्माण किया जायेगा.चारो तरफ पहाड़ का भी निर्माण किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि इस निर्माण कार्य की सहायता भी इस आयोजन का एक उद्देश्य है.इस आयोजन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,रमन सिंह सहित अनेक विशिष्ट जनो के शामिल होने की उम्मीद है.आयोजन में छत्तीसगढ़ सहित बाहर से आने वालो के लिए ठहरने एवं निशुल्क भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गयी है.कार्यक्रम का शुभारंभ कल 01 जनवरी को दोपहर 03 बजे कल 108 महिलाओ द्वारा कलश यात्रा से होगा.जो सेक्टर 05स्थित गणेश मंदिर से आरम्भ हो कर जयंती स्टेडियम कार्यक्रम स्थल में समाप्त होगी.इस पत्रकार वार्ता में दिनेश लोहिया,जयशंकर अग्रवाल,गणेश राम देशमुख,रमेश अग्रवाल,सुनील चौरसिया आदि सहित मिशन के अन्य लोग उपस्थित थे.

The post शिव ज्ञान गंगा महोत्सव में सुधांशु जी महाराज का ब्याख्यान 02 से 05 जनवरी तक भिलाई में appeared first on Pramodan News.

Related Articles

Back to top button